Advertisement

बेटी के कान छिदने पर रो पड़े थे सुपरस्टार यश, पत्नी ने शेयर किया किस्सा

राधिका पंडित ने इंस्टाग्राम पर अपनी और बेटी आयरा की तस्वीर शेयर की है. राधिका ने इस तस्वीर के सहारे बताया कि कैसे बेटी के रोने पर सुपरस्टार यश को भी रोना आ गया था.

अपनी बेटी और पत्नी के साथ एक्टर यश अपनी बेटी और पत्नी के साथ एक्टर यश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

भारतीय सिनेमा में ये वो दौर भी कहा जा सकता है जब स्टार्स के साथ ही साथ स्टार किड्स भी काफी लोकप्रिय हैं. सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान हों या शाहिद कपूर और मीरा की बेटी मीशा कपूर या फिर शाहरुख के बेटे अबराम. इसी तरह साउथ इंडियन सिनेमा में सुपरस्टार यश और राधिका पंडित की बेटी आयरा भी काफी लोकप्रिय हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें शेयर होती रहती हैं.

Advertisement

हाल ही में यश की पत्नी राधिका पंडित ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी बेटी के कानों को छिदवाने के किस्से को शेयर किया है. राधिका पंडित ने इंस्टाग्राम पर अपनी और बेटी आयरा की तस्वीर शेयर की है. राधिका ने इस तस्वीर के सहारे बताया कि कैसे बेटी के रोने पर सुपरस्टार यश को भी रोना आ गया था.

राधिका ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा हमने हाल ही में आयरा के कानों को छिदवाया है. पेरेंट्स के तौर पर ये देखना हमारे लिए काफी मुश्किल था. हमारा दिल टूट गया जब हमने उसे इतनी देर तक रोते हुए देखा. पहली बार मैंने अपने रॉकिंग स्टार की आंखों में आंसुओं को देखा. मुझे इससे एहसास हुआ कि उन दोनों के बीच कितना खास बॉन्ड है. लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है. बाप और बेटी दोनों इस समय ठीक है.

Advertisement

यश और राधिका पंडित ने छह साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी रचाई थी. साल 2016 में हुई इस ग्रैंड शादी में कई रसूखदार लोगों ने एंट्री की थी. बेबी आर्या के बाद राधिका पंडित एक बार फिर प्रेग्नेंट हैं.

वर्कफ्रंट की बात की जाए तो यश केजीएफ पार्ट टू की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म में संजय दत्त भी नज़र आएंगे. इस फ्रेंचाइज़ी की पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था और 250 करोड़ की कमाई की थी. हाल ही में 66वें नेशनल अवॉर्ड्स की घोषणा हुई थी और प्रशांत नील की फिल्म केजीएफ ने कोरियोग्राफ हुए स्टंट सीक्वेंस के लिए बेस्ट एक्शन अवॉर्ड जीता था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement