
'सुपरस्टार सिंगर' रिएलिटी शो की प्रतिभागी स्नेहा शंकर ने कहा कि हॉलीवुड फिल्म 'द लायन किंग' के हिंदी संस्करण लिए अपनी आवाज देना एक मजेदार अनुभव रहा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा उन्हें अपने पसंदीदा गायकों में से एक अरमान मलिक के साथ काम करने को मिला, जो उनके लिए काफी गर्व की बात है.
स्नेहा ने आईएएनएस से कहा, "डिजनी के बड़े प्रोजेक्ट के लिए मैंने दो सुंदर गीत गाए हैं" उन्होंने कहा, "मैं बनू राजा आज ही (सोलो) और हकूना माटाटा (ग्रुप में) यह दो गीत फिल्म के मुख्य किरदार के लिए मैंने गाए हैं. इन रचनाओं पर काम करना बहुत बड़ा अनुभव रहा." 'सुपरस्टार सिंगर' के शीर्ष 16 प्रतियोगियों में स्नेहा शामिल हैं.
द लॉयन किंग बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. 19 जुलाई को रिलीज 'द लायन किंग' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन अच्छा कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने भारत में फर्स्ट डे शो में 11 करोड़ से अधिक का कारोबार किया, दूसरे दिन फिल्म ने 19 करोड़ का बिजनेस करने के साथ 30 करोड़ की कमाई कर ली है. इसी के साथ उम्मीद की जा रही है कि फिल्म वीकेंड में 50 करोड़ का बिजनेस कर लेगी.
90 के दशक के बच्चों को सिंबा की कहानी काफी लुभाती थी. उसी सिंबा और मुफासा को रिक्रिएट करते हुए 2019 में Jon Favreau ने उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर उतारा है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के वक्त से ही फैंस द लायन किंग के इंतजार में थे. हो भी क्यों ना, लंबे समय बाद दोबारा सिंबा, मुफासा, टीमोन, पुंबा को देखना रोमांच से भर देता है.