Advertisement

पिता आदित्य के कंगना संग रिलेशन पर बोले सूरज, जो हुआ, नहीं होना चाहिए था

एक्ट्रेस कंगना रनौत और आदित्य पंचोली के रिलेशन की चर्चा कुछ सालों पहले सुर्ख‍ियों में थी. हाल ही में आदित्य के बेटे एक्टर सूरज पंचोली ने अपने पिता और कंगना के रिलेशन पर चुप्पी तोड़ी है. 

आदित्य पंचोली-जरीना वहाब-सूरज पंचोली आदित्य पंचोली-जरीना वहाब-सूरज पंचोली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

एक्ट्रेस कंगना रनौत और आदित्य पंचोली के रिलेशन की चर्चा कुछ सालों पहले सुर्ख‍ियों में थी. लेकिन दोनों का रिश्ता बुरे अंजाम पर खत्म हो गया था. हाल ही में आदित्य के बेटे एक्टर सूरज पंचोली ने अपने पिता और कंगना के रिलेशन पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

अपनी अपकमिंग फिल्म सैटेलाइट शंकर के प्रमोशन में पहुंचे सूरज ने कंगना के साथ अपने पिता आदित्य के रिलेशन पर बात की. उन्होंने बताया कि उनके रिलेशन ने कैसे उनके परिवार को अफेक्ट किया और उनकी मां ने कैसे इसका सामना किया. उन्होंने कहा कि कंगना के साथ उनके पिता का रिलेशन एक प्राइवेट मैटर था और इसलिए वो इन सब में इनवॉल्व नहीं हुए. एक्टर ने बताया कि उन्होंने अपना काफी समय अपने ग्रैंड पैरेंट्स के साथ बिताया है.

Advertisement

सूरज ने आगे कहा कि कंगना के साथ उनके पिता का रिलेशन खत्म हो चुका है और यह बातें अब सुलझ चुकी हैं. उन्हें इस बात का अफसोस है कि यह सब हुआ लेकिन यह कंगना और आदित्य का पर्सनल मैटर था इसलिए वह इसमें कोई मदद नहीं कर सकता.

परिवार की ताकत हैं जरीना- 

मां जरीना के हौसले की दाद देते हुए सूरज ने कहा कि उसकी मां पूरे परिवार की सबसे बड़ी ताकत हैं. यह बात उनके पिता आदित्य जानते हैं. आदित्य भले ही शारीरिक रूप से लंबे-चौड़े हैं लेकिन उसकी मां जरीना ज्यादा स्ट्रॉन्ग हैं.

एक बार जरीना ने भी कंगना और आदित्य के रिलेशन पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि आदित्य और कंगना दोनों पिछले साढ़े चार साल से रिलेशनशिप में हैं.

वर्क फ्रंट पर सूरज पंचोली जल्द ही इरफान कमल के निर्देशन में बनीं सैटेलाइट शंकर में नजर आएंगे. फिल्म में उनके अपोजिट मेघा आकाश लीड रोल में हैं. यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement