Advertisement

सूरत अग्निकांड: शोक में बॉलीवुड, अमिताभ समेत कई सितारों ने किया दुख व्यक्त

सूरत के सरथाना में एक कोचिंग सेंटर लगी आग में 20 बच्चों की जान चली गई, जबकि कई सारे घायल हैं. अमिताभ से लेकर उर्मिला तक कई सितारों ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया है.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

सूरत के सरथाना में एक कोचिंग सेंटर लगी आग में 20 बच्चों की जान चली गई, जबकि कई घायल हैं. कोचिंग सेंटर तक्षशिला आर्केड बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर स्थित है. इस भयानक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कई बच्चे जान बचाने के लिए छत से बाहर कूदते नजर आ रहे हैं. इस घटना से बॉलीवुड में भी शोक की लहर है. अमिताभ से लेकर उर्मिला तक कई सितारों ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया है.

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा- सूरत में भयानक त्रासदी... एक विनाशकारी आग और उसमें जकड़े गए 14-17 साल के बच्चे. बच्चे भयंकर आग से बचने के लिए नीचे कूद पड़े और उनकी जान चली गई. इतना दुखी हूं कि बता नहीं सकता. दुआएं.

वहीं एक्ट्रेस और कांग्रेस नेता उर्मिला मातोंडकर ने लिखा- आज सूरत में आग्निकांड के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है. घायलों जल्दी से ठीक हो जाएं.

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी शोक जताया है. उन्होंने लिखा- पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना... उनकी आत्मा को शांति मिले. यह कितना दिल दहला देने वाला है? हमें वास्तव में अपनी सुरक्षा और सुरक्षा नियमों और शर्तों के बारे में सजग रहने की आवश्यकता है. सख्त कानून और बेहतर क्रियान्वयन हो. #SuratfireTragedy "

सिंगर और बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने लिखा- सूरत अग्निकांड के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. ये हादसा बहुत डिस्टर्बिंग है. पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना. जख्मी बच्चें जल्द से जल्द ठीक हों.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement