Advertisement

एक्ट्रेस के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज, 40 लाख की हेरा-फेरी का आरोप

एक्ट्रेस सुरवीन चावला, उनके पति अक्षय ठक्कर और भाई मनविंदर सिंह चावला के खिलाफ पंजाब की होथियारपुर पुलिस ने सेक्शन 420 के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है.

सुरवीन चावला सुरवीन चावला
सतेंदर चौहान/मनजीत सहगल
  • होशियारपुर,
  • 04 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

एक्ट्रेस सुरवीन चावला, उनके पति अक्षय ठक्कर और भाई मनविंदर सिंह चावला के खिलाफ पंजाब की होथियारपुर पुलिस ने सेक्शन 420 के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. तीनों पर होथियारपुर के एक प्रोड्यूसर सतपाल गुप्ता ने 40 लाख की ठगी का आरोप लगाया है.

सतपाल का कहना है कि तीनों ने उनसे फिल्म नील बट्टे सन्नाटा में 40 लाख रुपये लगाने के लिए कहा था और बदले में इसका दोगुना देने का वादा किया था, लेकिन बाद में उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया.

Advertisement

कारोबारी हैं एक्ट्रेस सुरवीन चावला के पति, सामने आई फोटो

सुरवीन की न्यूजीलैंड में सतपाल से मुलाकात हुई थी. कई महीनों से सुरवीन और उनके पति ने सतपाल से कॉन्टैक्ट खत्म कर लिया है.

सुरवीन ने फिल्म 'हेट स्टोरी 2' में मेन लीड के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. कुछ समय पहले अजय देवगन द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 'पार्च्ड' रिलीज हुई थी, जिसमें सुरवीन के किरदार के लिए उन्हें काफी तारीफ मिली थी. बॉलीवुड में आने से पहले सुरवीन तमिल, तेलगु, पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. सुरवीन ने एक डांस रिएलिटी शो में क्रिकेटर एस श्रीसंथ के साथ जोड़ी के तौर पर हिस्सा लिया था.

हेट-स्टोरी गर्ल सुरवीन चावला की अब तक की जर्नी

पंजाबी फिल्मों में सुरवीन एक जाना माना नाम है. सुरवीन को पंजाबी फिल्मों के लिए काफी सारे अवॉर्ड मिल चुके हैं. सुरवीन ने कुछ समय पहले बताया था कि उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement