Advertisement

14 जून को सुशांत के घर कौन था मौजूद, कैसे टूटा लॉक? स्टिंग ऑपरेशन में चाबीवाले ने किए खुलासे

अब आजतक उस चाबीवाले तक पहुंच गया है जिसने घटना वाले दिन सुशांत के कमरे का ताला तोड़ा था. एक स्टिंग ऑपरेशन के जरिए सुशांत केस में बड़ी बात सामने आई है. पता चल गया है कि आखिर किसने और किस तरीके से सुशांत के कमरे का लॉक तोड़ा था.

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 21 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में रोज बड़े खुलासे हो रहे हैं. अब आजतक उस चाबीवाले तक पहुंच गया है जिसने घटना वाले दिन सुशांत के कमरे का ताला तोड़ा था. एक स्टिंग ऑपरेशन के जरिए सुशांत केस में बड़ी बात सामने आई है. पता चल गया है कि आखिर किसने और किस तरीके से सुशांत के कमरे का लॉक तोड़ा था.

Advertisement

मिल गया सुशांत के कमरे का ताला तोड़ने वाला

सुशांत के कमरे का ताला तोड़ने वाले शख्स का नाम मोहम्मद रफी शेख है. 14 जून को सिद्धार्थ पिठानी के फोन करने पर इसी शख्स ने सुशांत के कमरे का ताला तोड़ा था. स्टिंग ऑपरेशन में मोहम्मद बता रहा है कि उसे इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि वो सुशांत सिंह राजपूत का कमरा है. रिपोर्टर से बातचीत के दौरान उसने बताया कि सुशांत के कमरे में एक computerize key वाला ताला था. उस ताले को तोड़ने के लिए मोहम्मद ने हथोड़ा और छुरा का इस्तेमाल किया था.

चाबीवाले को घटना के बारे में क्या पता?

चाबीवाले ने इस बात का भी खुलासा किया कि घटना के वक्त वहां चार लोग मौजूद थे. उसके मुताबिक ताला तोड़ने के बाद उसे वहां से जाने के लिए कह दिया गया था. तब तक उसे घटना के बारे में कुछ नहीं पता था. रिपोर्टर को उसने बताया- लॉक तोड़ा, लॉक तोड़ने के बाद जैसे ही दरवाजा खुला उन लोगों ने मुझे कुछ देखने ही नहीं दिया. कुछ भी दिखा नहीं. जैसे ही दरवाजा खुला वो लोग बोले कि आप लोग चले जाओ.

Advertisement

वहीं मोहम्मद ने ये भी बताया कि घटना वाले दिन कोई भी घबराया हुआ नहीं लग रहा था. हर कोई बस ये चाहता था कि ये दरवाजा खुल जाए. स्टिंग ऑपरेशन में रफी ने बताया कि उन लोगों को पैसे की कोई टेंशन नहीं थी. उन्हें सिर्फ सुशांत के कमरे का ताला तुड़वाना था.

तबाह हुआ विधवा महिला का घर तो सोनू सूद ने की ऐसे मदद, देखिए तस्वीरें

जिस दिन हुई सुशांत की मौत, उस दिन महेश भट्ट ने रिया को किया था ये मैसेज

रफी ने यहां तक बताया कि मुंबई पुलिस ने भी उसे पूछताछ के लिए बुलाया था. उस बारे में वो कहता है- पहली बार में तो लॉक खोल कर आया ना. उन लोगों ने कॉल किया मेरे को मैं गया, यहां से लॉक तोड़ा जैसे खोला उन लोगों ने दिखाया नहीं मेरे को. वो बोले जाओ, मैं समान लेकर मैं वापस आ गया. फिर एक घंटे के बाद कॉल आया पुलिस का कि आप जिधर लॉक तोड़ कर गए हैं आप वापस आ जाओ फिर मैं वापस गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement