Advertisement

अनुपम खेर के ट्वीट पर इस एक्टर ने कर दी मोदी सरकार की हिटलर से तुलना

फिल्म सत्या से अपने करियर की शुरुआत करने वाले और मौजूदा समय में CINTAA के जनरल सेक्रेटरी सुशांत सिंह ने अनुपम खेर पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया.

पीएम मोदी के साथ अनुपम खेर पीएम मोदी के साथ अनुपम खेर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

लोकसभा चुनावों के करीब आते ही कई थियेटर आर्टिस्ट्स, फिल्ममेकर्स, एक्टर्स और वैज्ञानिकों ने मोदी सरकार को वोट ना देने की अपील की है. इन कलाकारों के इस फैसले से अनुपम खेर काफी खफा नजर आए थे और उन्होंने इस बाबत एक ट्वीट भी किया था. अनुपम खेर के इस ट्वीट पर आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान और स्वरा भास्कर ने भी जवाब दिया था. हालांकि एक एक्टर ने इस मामले में अनुपम खेर से कई सवाल पूछे हैं.

Advertisement

फिल्म सत्या से अपने करियर की शुरुआत करने वाले और मौजूदा समय में CINTAA के जनरल सेक्रेटरी सुशांत सिंह ने अनुपम खेर पर निशाना साधते हुए लिखा - तो अगर एक बार संवैधानिक तरीके से सरकार को चुन लिया जाए तो फिर विपक्ष या चुनाव की जरूरत ही नहीं रह जाती है? किसी लोकतंत्र में शासन कर रही सरकार को वोट ना करने की अपील करना क्या एंटी नेशनल काम हो जाता है ? क्या ये हिटलर की विचारधारा है? ऐसी आपसे उम्मीद नहीं थी सर.

खास बात ये है कि अनुपम ने स्वरा भास्कर और सोनी राजदान को तो जवाब दिया है लेकिन उन्होंने अभी तक सुशांत सिंह के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया है. गौरतलब है कि अनुपम खेर पिछले काफी समय से मोदी सरकार के समर्थक रहे हैं. अनुपम की पत्नी किरण खेर बीजेपी से सांसद हैं. इसके अलावा विवेक ओबरॉय भी एक ऐसे एक्टर हैं जो पीएम मोदी पर बायोपिक के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. ट्रेलर के बाद से ही विवादों में रही इस फिल्म को आखिरकार अपनी रिलीज डेट मिल गई है. लंबी खींचतान के बाद ये फिल्म 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement