Advertisement

आठवले बोले- दीपिका को नहीं किया जा रहा टारगेट, ड्रग्स से संबंध होगा तो NCB करेगी कार्रवाई

आजतक से खास बातचीत में रामदास आठवले ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि दीपिका पादुकोण को टारगेट किया जा रहा है. इस मामले में बहुत से लोग पकड़े गए हैं, जो पकड़े गए हैं, वो कई लोगों का नाम ले रहे हैं. इसमें दीपिका पादुकोण का भी नाम आ गया है.

राज्यसभा सांसद रामदास आठवले (पीटीआई) राज्यसभा सांसद रामदास आठवले (पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST
  • आजतक से बातचीत में आठवले ने रखा अपना पक्ष
  • ड्रग्स ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को घेर लिया हैः आठवले
  • फिलहाल ड्रग्स की तस्करी बंद करने की जरूरत है

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल की कड़ियां जुड़ने के बाद बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के रडार पर हैं. इसमें सबसे बड़ा नाम एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का है. ड्रग्स मामले में लगातार हो रही गिरफ्तार के बीच दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया है. वहीं, कंगना रनौत का खुला समर्थन करने वाले राज्यसभा सांसद रामदास आठवले ने दीपिका पादुकोण का नाम सामने आने बाद अपना पक्ष रखा है. 

Advertisement

आजतक से खास बातचीत में रामदास आठवले ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि दीपिका पादुकोण को टारगेट किया जा रहा है. इस मामले में बहुत से लोग पकड़े गए हैं, जो पकड़े गए हैं, वो कई लोगों का नाम ले रहे हैं. इसमें दीपिका पादुकोण का भी नाम आ गया है. अगर दीपिका का ड्रग्स से कोई संबंध नहीं होगा तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी, वरना एनसीबी उन पर कार्रवाई करेगी. दअरसल, सोशल मीडिया पर चर्चा है कि जेएनयू जाने की वजह से दीपिका पादुकोण को टारगेट किया जा रहा है.  

आगे रामदास आठवले ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स का मामला बढ़ता जा रहा है. इस बारे में किसी को पता नहीं था. हम एक्ट्रेस और एक्टर का आदर करते हैं, लेकिन जो ड्रग्स में डूबे हुए हैं उनके प्रति क्या सहानुभूति रखेंगे. इस मामले में रिया चक्रवर्ती और उनका भाई शोविक जेल में हैं. अब इस मामले में दीपिका पादुकोण का नाम सामने आ रहा है. ड्रग्स ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को घेर लिया है. फिलहाल ड्रग्स की तस्करी बंद करने की जरूरत है. 

Advertisement

फडणवीस सरकार में ड्रग्स की तस्करी के सवाल पर आठवले ने कहा कि उनकी सरकार में कई लोगों को पुलिस और एनसीबी ने पकड़ा और जेल भेजा है. सरकार कोई भी हो, लेकिन मुंबई तक ड्रग्स नहीं पहुंचना चाहिए. फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स बड़े स्तर पर फैल चुकी है, इसलिए इसकी तस्करी बंद होनी चाहिए.

बता दें कि दीपिका पादुकोण पर शिकंजा क्वान कंपनी की मैनेजर करिश्मा की वजह से कसता दिख रहा है. करिश्मा के जरिए दीपिका ने गांजा मंगवाया था. इस सिलसिले में उनकी 2017 की एक चैट भी सामने आई है. ऐसे में एनसीबी दीपिका पादुकोण से भी पूछताछ की तैयारी कर रही है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement