Advertisement

छिछोरे का नया ट्रेलर, दिखी सुशांत सिंह राजपूत-वरुण शर्मा की अनलिमिटेड मस्ती

दोस्ती पर बनी इस फिल्म के नए ट्रेलर में सुशांत सिंह राजपूत और वरुण शर्मा मस्ती करते नजर आ रहे हैं. लगभग 2 मिनट के जारी किए गए ट्रेलर में बॉयज हॉस्टल लाइफ दिखाई गई है.

छिछोरे के नए ट्रेलर से सुशांत सिंह राजपूत, वरुण शर्मा की एक झलक छिछोरे के नए ट्रेलर से सुशांत सिंह राजपूत, वरुण शर्मा की एक झलक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

दंगल जैसी फिल्म बना चुके फिल्म निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म छिछोरे सितंबर, 2019 में सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर लोगों को पसंद आया था. अब फिल्म का एक नया ट्रेलर जारी किया गया है जिसे देख कर आपकी कॉलेज मेमोरीज ताजा हो सकती हैं.

दोस्ती पर बनी इस फिल्म के नए ट्रेलर में सुशांत सिंह राजपूत और वरुण शर्मा मस्ती करते नजर आ रहे हैं. लगभग 2 मिनट के जारी किए गए ट्रेलर में बॉयज हॉस्टल लाइफ दिखाई गई है. इस दौरान आपको स्टूडेंट्स एक-दूसरे पर पानी फेंकने, पटाखे छुड़ाने, एक-दूसरे के को डिस्टर्ब करने और मजाकिया तौर पर एक-दूसरे की टांग खींचते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

इनमें सुशांत और वरुण का किरदार ज्यादा दिलचस्प नजर आ रहा है. दोनों हॉस्टल में सबसे ज्यादा प्रैंक करते दिख रहे हैं.

नया ट्रेलर देखें यहां-

 

जहां पहले ट्रेलर में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की केमिस्ट्री दिखाई गई थी वहीं दूसरे ट्रेलर में सुशांत और वरुण शर्मा की खास बॉन्डिंग दिखाई गई है. फिल्म के डायरेक्टर नितेश ने इसके टाइटल के बारे में बात करते हुए बताया है कि अगर आप कभी हॉस्टल में रुके हैं और आपने कभी हॉस्टल में रहने वाले बच्चों के साथ डील किया है तो आप इस बात को ज्यादा अच्छे से समझ सकते हैं.

बता दें कि कहीं ना कहीं हर आदमी में कुछ छिछोरापन जरूर होता है. डिपेंड ये करता है कि हम उसे सकारात्मक दृष्टिकोण से देखते हैं या नकारात्मक. ये कुछ कमीने टाइप या बदमाश टाइप हैं. मैं इन्हें लवेबल रास्कल्स कहूंगा. सारे दोस्त लगभग ऐसे ही होते हैं. वे कभी नहीं बदलते चाहें आप कितने भी बड़े हो जाएं.

Advertisement

नितेश तिवारी ने इस फिल्म को अपनी पर्सनल लाइफ से रिलेट किया और दोस्तों के बीच होने वाली हल्की-फुल्की मस्ती को फिल्म में शामिल किया है. यंगस्टर्स के भरी इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह है. कई लोग फिल्म का ट्रेलर देख कर इसकी तुलना 3 ईडियट्स से भी कर रहे हैं. फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है. फिल्म 6 सितंबर, 2019 को रिलीज की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement