Advertisement

सुशांत के सुसाइड से दुखी रणवीर शौरी, बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर कही ये बात

कंगना रनौत की तरह की कई सारे एक्टर नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. इसमें एक नाम एक्टर रणवीर शौरी का भी है.

रणवीर शौरी रणवीर शौरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:09 AM IST

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने के बाद से सोशल मीडिया पर तेजी से इस बात को लेकर बेहस छिड़ी है कि एक्टर को आखिरकार ऐसा कदम क्यों उठाना पड़ा. कई लोग बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म को इसका जिम्मेदार बता रहे हैं. कंगना रनौत तो सुशांत की मौत से काफी गुस्साई हुई हैं और उन्होंने तो साफ तौर पर सुशांत की आत्महत्या का टीकरा बॉलीवुड में चल रहे आउटसाइडर्स के साथ भेदभाव पर फोड़ दिया है. कंगना की तरह ही कई सारे एक्टर नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. इसमें एक नाम एक्टर रणवीर शौरी का भी है.

Advertisement

एक्टर रणवीर शौरी ने कुछ ट्वीट्स के जरिए बताया है कि कैसे बॉलीवुड के अंदर नेपोटिज्म चलता है. उन्होंने कहा कि एक अवार्ड फंक्शन में एक स्टार किड शो होस्ट कर रहा है. बेस्ट एक्टर की कैटेगिरी की घोषणा की जाती है. नॉमेनीज में वो स्टार किड भी है जो शो होस्ट कर रहा है. विनर की घोषणा करने के लिए जो अनाउंसर आते हैं वे भी उस लड़के के पैरेंट्स होते हैं. क्या प्यारा कॉइंसिडेंस है. इनवलप खुलता है और जो पैरेंट्स अपने ही बेटे का नाम पढ़ते हैं. बेटा जो पहले से ही होस्ट की भूमिका निभा रहा होता है अवॉर्ड स्वीकार करता है, एक छोटी सी स्पीच देता है और पहले की तरह ही अपनी होस्ट की ड्यूटी निभाने लग जाता है. ऐसी है मेनस्ट्रीम बॉलीवुड फैमिली.

बॉलीवुड में नेपोटिज्म के खिलाफ देश के लोग

Advertisement

सोशल मीडिया पर ये ट्वीट्स खूब वायरल हो रहे हैं और लोग भी उनकी इस बात से इत्तेफाक रखते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग एक्टर की मौत को लेकर दो गुटों में बंटे नजर आ रहे हैं. कोई इसके लिए खुद सुशांत को जिम्मेदार ठहरा रहा है तो कोई बॉलीवुड फैमिली की चलने वाली दादागिरी का विरोध करता नजर आ रहा है. एक्टर के सुसाइड कर लेने के बाद से बॉलीवुड के प्रति लोगों का नजरिया बदलता नजर आ रहा है. अब ये बदलाव आखिर क्या रूप लेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement