Advertisement

सुशांत सुसाइड केस में पूछताछ के बाद दिल्ली रवाना हुईं संजना, लिखा- शायद कभी नहीं लौटूं

मास्क पहने हुए अपनी एक तस्वीर के साथ संजना ने लिखा- मैं चली दिल्ली वापस. आपकी सड़के कुछ अलग सी लगीं. सुनसान थीं, शायद मेरे दिल में जो दुख है, मेरे नजरिए को बदल रहे हैं.

सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस संजना सांघी जल्द ही फिल्म दिल बेचारा में सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आएंगी. सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म में संजना ने फीमेल लीड रोल प्ले किया है. बुधवार को संजना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर मुंबई के नाम चंद लाइनें लिखी हैं जो कि काफी मिस्टीरियस हैं.

दरअसल सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. संजना को हाल ही में पूछताछ के लिए दिल्ली से मुंबई बुलाया गया था जहां उनसे तकरीबन 7 घंटे तक पूछताछ चली. संजना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, "खुदा हाफिज मुंबई. 4 महीने बाद आपके दर्शन हुए."

Advertisement

मास्क पहने हुए अपनी एक तस्वीर के साथ संजना ने लिखा, "मैं चली दिल्ली वापस. आपकी सड़के कुछ अलग सी लगीं. सुनसान थीं, शायद मेरे दिल में जो दुख है, मेरे नजरिए को बदल रहे हैं. या शायद आप भी थोड़े दुख में हैं. मिलते हैं जल्दी. या शायद नहीं." संजना की ये इंस्टा स्टोरी सोचने पर मजबूर करती है. क्योंकि उन्होंने जो कुछ लिखा है वो काफी संदेहजनक है.

ब्रीद का ट्रेलर रिलीज: बेटी की तलाश में पि‍ता,क्या दमदार होगी सीरीज?

घर पर बैठकर हो गए हैं बोर तो देखें ये फिल्म, दीपिका पादुकोण ने क‍िया सजेस्ट

यहां रिलीज होगी आखिरी फिल्म

मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा डिजनी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इस फिल्म में संजना सांघी और सुशांत पहली बार साथ काम करते नजर आएंगे. सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. बताया जा रहा था कि वह पिछले कई महीने से भारी डिप्रेशन में थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement