Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत की आख‍िरी फिल्म को थ‍िएटर्स में देखना चाहते हैं फैंस, ट्वीट कर की ये मांग

दिल बेचारा सुशांत की आख‍िरी फिल्म है और यह अभी रिलीज नहीं हुई है. अब फैंस उनकी इस फिल्म को सपोर्ट करते हुए प्रोडक्शन हाउस से इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म के बजाय थ‍िएटर्स पर रिलीज करने का अनुरोध कर रहे हैं.

सुशांत सिंह राजपूत की आख‍िरी फिल्म 'दिल बेचारा' सुशांत सिंह राजपूत की आख‍िरी फिल्म 'दिल बेचारा'
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 16 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत दुनिया का दुनिया से यूं अचानक चले जाना फैंस के लिए किसी भयानक सपने से कम नहीं है. लेक‍िन जाते-जाते वे अपने पीछे एक फिल्म छोड़ गए जिसकी रिलीज अभी बाकी थी. दिल बेचारा उनकी आख‍िरी फिल्म है और यह अभी रिलीज नहीं हुई है. अब फैंस उनकी इस फिल्म को सपोर्ट करते हुए प्रोडक्शन हाउस से इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म के बजाय थ‍िएटर्स पर रिलीज करने का अनुरोध कर रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, कोरोना वायरस की वजह से कई फिल्मों की रिलीज पोस्टपोन हो गई है. ऐसे में फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है. यह देखते हुए फैंस अब उनकी आख‍िरी फिल्म को एक जश्न के तौर पर देखते हुए इसे बड़े पर्दे पर रिलीज करने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं. फैंस ट्वीट कर कह रहे हैं क‍ि सुशांत सिंह राजपूत की दिल बेचारा को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं बल्क‍ि थ‍िएटर्स पर रिलीज किया जाए.

एक यूजर ने लिखा- 'सुशांत की फिल्म बड़े स्क्रीन पर रिलीज होना डिजर्व करती है ना क‍ि ओटीटी पर. वो इसके हकदार हैं. चलो हम सब मिलकर उनकी जिंदगी, उनकी मेहनत और अपनी फिल्मों में किरदारों के जर‍िए दिए गए मैसेज को सेलिब्रेट करें'. वहीं एक और यूजर ने लिखा- 'पटना से आए एक लड़के ने इंडस्ट्री में स्टार बनने का सपना देखा जो शायद ही किसी अनजान अज्ञात नाम वाले के लिए दरवाजा खोलता है. सुशांत अब हमारे बीच नहीं हैं लेक‍िन वो अपनी सिनेमा के जर‍िए हमेशा हम सबके बीच जिंदा रहेंगे.'

Advertisement

सुशांत सिंह रापजूत का फेवरेट था ये टीवी शो, रिपीट पर देखा करते थे एपिसोड्स

सुशांत के उस घर में पहुंचीं एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, जहां एक्टर ने किया था सुसाइड

दिल बेचारा से पहले दी थी ये सुपरहिट मूवी

बता दें फिल्म दिल बेचारा सुशांत सिंह राजपूत की आख‍िरी फिल्म है. इसमें उनके अपोजिट संजना संघी नजर आएंगी. मुकेश छाबड़ा निर्देश‍ित इस फिल्म को 8 मई 2020 को रिलीज किया जाने वाला था लेक‍िन पोस्टपोन कर दिया गया. इससे पहले सुशांत ने सुपरहिट मूवी छिछोरे दी थी. यह कॉलेज लाइफ से जुड़ी एक शानदार कहानी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement