Advertisement

मुंबई पुलिस ठीक जांच करती तो सुशांत के पिता पटना क्यों कराते FIR: संजय झा

बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय झा ने कहा ने आज तक के साथ खास बातचीत में बताया कि उनके परिवार के लोगों ने संपर्क किया था. सुशांत के परिवार ने मुख्यमंत्री जी से भी संपर्क किया.

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने बिहार में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. सुशांत के पिता का आरोप है कि उनके बेटे की गर्लफ्रेंड रही रिया ने न सिर्फ सुशांत को परिवार से दूर कर दिया बल्कि उनको मानसिक रूप से इतना परेशान कर दिया कि उनका बेटा आत्महत्या का कदम उठाने पर मजबूर हो गया. बिहार के कैबिनेट मंत्री ने भी पुलिस जांच वाले एंगल पर कई खुलासे किए हैं.

Advertisement

बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय झा ने आज तक के साथ खास बातचीत में बताया कि उनके परिवार के लोगों ने संपर्क किया था. सुशांत के परिवार ने मुख्यमंत्री जी से भी संपर्क किया. उन्होंने कहा कि जिस दिशा में वो जांच चाहते हैं उस तरफ जांच नहीं हो रही है. सबसे ज्यादा परेशान उनके पिता थे क्योंकि वो बिहार से कैसे हर बार मुंबई जाएंगे और जांच कराएंगे.

इसके अलावा संजय झा ने बताया, "उनके पिता ने जो बातें एफआईआर में लिखी हैं उसमें साफ तौर पर नाम लिखे हैं. मुंबई पुलिस जब वहां पहुंची तब भी मुंबई पुलिस कह रही थी कि जो प्रोडक्शन हाउस हैं उसका नाम दीजिए सिर्फ. उनके परिवार वालों को भी बहुत अजीब लगी थी ये बात."

विक्की की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक से अलग होगी अमित की अवरोध, जानिए कैसे

Advertisement

31 जुलाई को मिलेगा एंटरटेनमेंट का सुपर डोज, रिलीज होंगी ये फिल्में

क्या जरूरत थी बिहार पुलिस के पास आने की?

संजय झा ने कहा, "अगर मुंबई पुलिस जांच ठीक तरीके से कर रही होती तो उनके परिवार को क्या जरूरत थी बिहार पुलिस के पास अपनी एफआईआर लेकर जाने की." मालूम हो कि सुशांत के पिता द्वारा बिहार पुलिस के पास FIR दर्ज कराने के बाद से मामला काफी संजीदा हो गया है. सुशांत के पिता ने एफआईआर में कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement