Advertisement

फर्जी है सुशांत के पिता का ट्विटर अकाउंट, केके सिंह ने कही ये बातें

वायरल ट्वीट में लिखा हुआ है- मेरा बेटा सुशांत सिंह राजपूत बहुत बहादुर था. मुझे मालूम है वो कभी आत्महत्या नहीं कर सकता. उसकी हत्या करके आत्महत्या साबित करने की कोशिश की जा रही है.

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म और भेदभाव को लेकर तगड़ी बहस शुरू हो गई है. सुशांत के जाने के बाद उनके सभी फैन्स के इमोशन्स सुशांत के परिवार वालों के साथ जुड़ गए थे. सुशांत सिंह राजपूत के पिता के नाम से चल रहा एक ट्विटर हैंडल काफी पॉपुलर हो रहा था जिसके बाद हाल ही में आई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि दरअसल सुशांत के पिता ट्विटर पर हैं ही नहीं.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में परिवार से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "उन्होंने (सुशांत के पिता) ने इस तरह के किसी भी अकाउंट पर होने की बात से इनकार किया है और लोगों से अपील की है कि इस तरह की चीजों से कनफ्यूजन पैदा नहीं करें." बता दें कि पिछले दिनों एक ट्वीट वायरल हुआ था जिसका यूजर नेम के के सिंह था. इस यूजर नेम से किए गए ट्वीट में सुशांत के बारे में भावुक बातें कही गई थीं.

वायरल ट्वीट में लिखा हुआ है, "मेरा बेटा सुशांत सिंह राजपूत बहुत बहादुर था. मुझे मालूम है वो कभी आत्महत्या नहीं कर सकता. उसकी हत्या करके आत्महत्या साबित करने की कोशिश की जा रही है. मैं निवेदन करता हूं कि पूरे मामले की CBI जांच होनी चाहिए". इस अकाउंट से सुशांत की मौत को लेकर और भी कई ट्वीट किये गए हैं.

Advertisement

सीरियल राधाकृष्ण में दिखेगी महाभारत की कहानी, दुर्योधन बनेंगे ये एक्टर

सामने आया राहुल रॉय की नई फिल्म का पोस्टर, भारत-चीन तनाव से है कनेक्शन

वायरल हो गया था ट्वीट

सोशल मीडिया पर हजारों लोग इस फर्जी अकाउंट को सुशांत के पिता का आधिकारिक अकाउंट समझ बैठे हैं. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वायरल ट्वीट को खबर लिखे जाने तक तकरीबन 16,000 से ज्यादा बार लाइक किया गया है और करीब 6000 बार रीट्वीट किया जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement