Advertisement

#MeToo: संजना सांघी से छेड़छाड़ के आरोप पर सुशांत ने दी सफाई

संजना सांघी द्वारा सुशांत सिंह राजपूत पर लगाए गए छेड़छाड़ के आरोपों के बाद एक्टर ने शुक्रवार सुबह उनके साथ अपनी चैट सबूत और सफाई के तौर पर शेयर की है.

सुशांत सिंह राजपूत (फोटोः इंस्टाग्राम) सुशांत सिंह राजपूत (फोटोः इंस्टाग्राम)
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

कुछ महीने पहले इस तरह की खबरें आई थीं कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी को-स्टार संजना सांघी के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी. संजना मुकेश छाबड़ा की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म में काम कर रही थीं. मुकेश बॉलीवुड के एक चर्चित कास्टिंग डायरेक्टर हैं. #MeToo कैंपेन के बाद सुशांत का नाम एक बार फिर से माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा.

Advertisement

सुशांत ने उन पर लगे आरोपों का जवाब दिया और संजना के साथ उनकी बातचीत की चैट सोशल मीडिया पर शेयर की. सुशांत ने जिस ट्वीट में आरोपों का खंडन किया है उस ट्वीट को बाद में हटा दिया. हालांकि सांघी के साथ उनकी चैट को उन्होंने रिमूव नहीं किया है. मुकेश छाबड़ा ने भी सुशांत पर लगे आरोपों का खंडन किया है.

इस सारे घटनाक्रम के दौरान ऐसी खबरें आई कि ट्विटर ने सुशांत पर एक्शन लेते हुए उनके अकाउंट से वेरिफाइड सिंबल हटा दिया. हालांकि, कुछ देर बाद ही सुशांत ने ट्वीट करके ये सफाई दी कि उनके हैंडल पर वेरिफाइड सिंबल 5 सितंबर से ही मिसिंग है. ये भी बता दें कि शुक्रवार दोपहर तक सुशांत का ट्विटर अकाउंट दोबारा वेरिफाइड हो गया.  

बॉलीवुड लाइफ ने अपनी एक रिपोर्ट में इस घटना का जिक्र करते हुए एक प्रत्यक्षदर्शी के बयान का जिक्र किया है. बयान के मुताबिक, "सुशांत सेट पर मौजूद अपनी को-स्टार को बहुत असहज महसूस करा रहे थे. वह कई बार उनके पर्सनल स्पेस पर अतिक्रमण कर रहे थे और उन पर फ्लर्टिंग कमेंट्स पास कर रहे थे. उनके इस बर्ताव की शिकायत एक्ट्रेस ने मुकेश सर से की लेकिन उन्होंने मामले को इंडस्ट्री में होने वाला आम बर्ताव कह कर मामला रफा-दफा कर दिया."

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि लड़की के माता-पिता इस मामले में बात करने के लिए अगले दिन निर्देशक के पास पहुंचे. उन्होंने जब निर्देशक से बात की तो उन्होंने इसे हंसी में उड़ा दिया और कहा कि यदि वे चाहते हैं कि उनके बेटी इस इंडस्ट्री में लंबी पारी खेले तो वे अपना जिगर मजबूत रखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement