Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत बोले- नहीं बनाया है सोनचिड़िया का डब वर्जन, मत देखिए

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि कुछ थियेटर्स में सोनचिड़िया का अनऑफिशियल डब वर्जन चलाया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह इस डब वर्जन को न देखें.

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

मल्टीस्टारर फिल्म सोनचिड़िया 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. क्रिटिक्स ने सुशांत  सिंह राजपूत, मनोज वाजपेयी, भूमि पेडनेकर, रनवीर शौरी, आशुतोष राणा जैसे एक्टर्स की परफॉर्मेंस को काफी सराहा है. सुशांत सिंह राजपूत ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि कुछ सिनेमा हॉल में  फिल्म के डब वर्जन को चलाया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी थियेटर में डब वर्जन चलाया जा रहा है तो उसे देखने न जाए. सुशांत ने आगे कहा कि उन्होंने कोई भी डब वर्जन रिलीज नहीं किया है.

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत ने यह जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है. उन्होंने लिखा- ''मेरे प्रिय दर्शक, सबसे पहले मैं आपको और समीक्षकों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने सोनचिड़िया पर अपना प्यार जताया. मुझे कुछ लोगों से पता चला है कि कई जगहों पर फिल्म का डब वर्जन दिखाया जा रहा है जो ऑरिजनल वर्जन से अलग है.

ध्यान दीजिए कि हमने लोकल बोली के अलावा फिल्म को अन्य वर्जन में डब नहीं किया है. इसके अलावा फिल्म का कोई भी सीनियर एक्टर डब वर्जन का हिस्सा नहीं है. अगर किसी थियेटर में डब वर्जन चलाया जा रहा है तो उसका नाम मुझे भेजे. मैं इस मामले को आगे बढ़ाऊंगा. मै नहीं चाहता हूं कि हमारी मेहनत किसी भी तरह से खराब हो.''

सोनचिड़िया में डाकुओं की कहानी दिखाई गई है. इसका निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया है जबकी फिल्म का निर्माण रोनी स्क्रूवाला ने किया है. सुशांत सिंह राजपूत की बात करें तो साल 2019 में उनके खाते में कई सारी फिल्में हैं. वे ड्राइव, छिछोरे और दिल बेचारा जैसी फिल्मों में अभिनय करते नजर आएंगे. छिछोरे में सुशांत के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आएंगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement