Advertisement

इस दिन रिलीज होगा सुशांत की आखिरी फिल्म का ट्रेलर, डेट आई सामने

डिजिनी प्लस हॉटस्टार ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा के ट्रेलर रिलीज को लेकर डिटेल्स बताई गई हैं.

सुशांत सिंह राजपूत संग संजना सांघी सुशांत सिंह राजपूत संग संजना सांघी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

कोरोना वायरस की वजह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भी काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा है. मगर जैसे-जैसे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई है फिल्मों की शूटिंग तो शुरू कर दी गई हैं मगर अभी भी देशभर में थिएटर्स बंद पड़े हैं जिस वजह से फिल्में निर्धारित तारीखों पर रिलीज नहीं हो पा रही हैं और निर्माताओं को इसका नुकसान हो रहा है. ऐसे में फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया जा रहा है. इसके मद्देनजर हॉटस्टार प्लस डिजनी पर कुछ बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं जिसमें एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा भी शामिल की गई है.

Advertisement

डिजनी प्लस हॉटस्टार ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें फिल्म के ट्रेलर रिलीज को लेकर डिटेल्स बताई गई हैं. फिल्म का ट्रेलर सोमवार यानी 6 जुलाई, 2020 को रिलीज किया जा रहा है. फिल्म का एक प्यारा पोस्टर शेयर किया गया है और उसके साथ कैप्शन में लिखा है- सभी प्रेम कहानियां सुंदर होती हैं. मगर ये हमारी फेवरेट है. दिल बेचारा का ट्रेलर कल आउट होगा. हमारे साथ जुड़े रहें.

एक लाख रुपये का बिल आने पर अरशद वारसी ने किया ट्वीट, कंपनी ने दिया ये जवाब

सरोज खान संग संजय कपूर का था खास रिश्ता, बताया कैसे हुई थी पहली मुलाकात

बता दें कि ये फिल्म पिछले साल से ही चर्चा का विषय थी. मगर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद फिल्म को लेकर ज्यादा बातें चलने लगीं. चूंकि ये फिल्म सुशांत के करियर की आखिरी फिल्म है इस वजह से प्रशंसकों की मांग थी कि इस फिल्म को थियेटर में रिलीज किया जाए. मगर ऐसा संभव नहीं हो सका. फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी.

Advertisement

सैफ अली खान भी अहम रोल में

फिल्म का निर्देशन कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा कर रहे हैं. फिल्म 24 जुलाई को ऑनलाइन स्ट्रीम होगी. फिल्म में सैफ अली खान, जावेद जाफरी और मिलिंद जुनाजी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement