Advertisement

छिछोरे को मिल रही शानदार माउथ पब्लिसिटी, क्या साहो की कमाई में डालेगी सेंध?

इस फिल्म को अपनी रिलीज़ के पहले वीकेंड में साहो से कड़ी चुनौती मिलेगी, जो अभी तक क़रीब 115 करोड़ कमा चुकी है. हालांकि साहो की खराब माउथ पब्लिसिटी के चलते साहो के कलेक्शन में छिछोरे सेंध भी डाल सकती है.

फिल्म छिछोरे का एक दृश्य फिल्म छिछोरे का एक दृश्य
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

दंगल फेम निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म छिछोरे रिलीज़ हो गई है. इंजीनियरिंग कॉलेज में मस्ती करते एक ग्रुप की कहानी होने के चलते इस फिल्म की आमिर खान की थ्री इडियट्स से काफी तुलना की जा रही थी लेकिन फिल्म ना केवल अपने कलेवर में अलग है बल्कि इसे क्रिटिक्स और दर्शकों की भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है.

पिछले कुछ सालों में ऐसा ट्रेंड देखने को मिला है कि कोई भी फिल्म रिलीज होती है और उसकी अच्छी सोशल मीडिया पर अच्छी माउथ पब्लिसिटी होती है तो फिल्म धीमी शुरुआत के बावजूद बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब हो जाती है. इसका शानदार उदाहरण स्त्री, अंधाधुन, बधाई हो जैसी कई फिल्में हैं. इस कॉन्सेप्ट के सहारे ही आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव और विक्की कौशल जैसे सितारे आज के दौर में खान तिकड़ी को टक्कर देते नजर आते हैं.

Advertisement

ऐसे में नितेश तिवारी की इस फिल्म को भले ही दंगल जैसी ओपनिंग ना मिले लेकिन ये साफ है कि अगर इस फिल्म की पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी में यूं ही इजाफा होता रहा तो ये फिल्म शानदार बिजनेस कर सकती है. इस फिल्म को अपनी रिलीज़ के पहले वीकेंड में साहो से कड़ी चुनौती मिलेगी, जो अभी तक क़रीब 115 करोड़ कमा चुकी है. हालांकि, साहो की खराब माउथ पब्लिसिटी के चलते साहो के कलेक्शन में छिछोरे सेंध भी डाल सकती है.

गौरतलब है कि श्रद्धा कपूर ने दोनों फ़िल्मों में फीमेल लीड रोल निभाए हैं. ऐसे में उनके लिए दोनों फिल्मों का ही कलेक्शन काफी मायने रखेगा. वही सुशांत सिंह राजपूत की ये इस साल की दूसरी फिल्म है. उनकी फिल्म सोनचिड़िया को समीक्षकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement