
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 15 दिन से ज्यादा हो गए हैं. पुलिस भी जांच में काफी आगे बढ़ गई है और कई लोगों से पूछताछ कर रही है. लेकिन इस सब के बावजूद सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स अभी भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. वो पुलिस कार्रवाई से ज्यादा संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर सुशांत को न्याय दिलवाने की मांग तेज हो रही है.
बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन भी लगातार सुशांत मामले में सीबीआई जांच चाहते हैं. वो बॉलीवुड के एक तबके को भी लगातार आड़े हाथों ले रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर अब #CBIMustForSushant ट्रेंड कर रहा है. हर फैन की थ्योरी अलग है, उनके तर्क भी एक दूसरे से जुदा हैं, लेकिन सभी की मांग एक ही है- सुशांत केस में सीबीआई जांच. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया के जरिए फिर सीबीआई जांच के लिए दबाव बनाया जा रहा है.
सुशांत केस में हो सीबीआई जांच?
एक यूजर लिखते हैं- सुशांत एक फाइटर थे. वो चुनौतियों को पसंद करते थे. वो काफी पॉजिटिव थे. वो खुद कभी अपनी जिंदगी खत्म नहीं करते. हमे उम्मीद हैं आप जहां भी हैं खुश हैं. जब तक आपको न्याय नहीं मिल जाता हम शांत नहीं बैठेंगे. वहीं दूसरे यूजर ने तो महाराष्ट्र के सीएम पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. यूजर ट्वीट कर कहते हैं- जब आपको विरोध करना चाहिए, तब आपका शांत रहना गलत है. आप सीबीआई जांच के ऑडर क्यों नहीं देते जब पूरा देश इसकी मांग कर रहा है. कई ऐसे भी लोग हैं जिन्हें पूरा विश्वास है कि दोषियों का पर्दाफाश भी होगा और सुशांत को न्याय भी मिलकर रहेगा. कई फैन्स ने ऐसी प्रतिक्रिया देकर सुशांत मामले में सीबीआई जांच पर जोर दिया है.
सुसाइड के वक्त सुशांत के घर ही मौजूद थे सिद्धार्थ, पुलिस ने की पूछताछ
आत्महत्या के ख्याल आते थे इसलिए दोस्त मेरे बगल में सोते थे: मनोज वाजपेयी
सिद्धार्थ पिथानी से पूछताछ
वहीं पुलिस कार्रवाई की बात करें तो अब तक कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. इसी कड़ी में पुलिस ने सुशांत के दोस्त और क्रिएटिव कंटेंट मैनेजर सिद्धार्थ पिथानी से भी सवाल-जवाब किए हैं. बताया गया है कि जब सुशांत ने आत्महत्या की थी तब सिद्धार्थ पिथानी उनके घर पर ही मौजूद थे. पुलिस ने सुशांत की करीबी दोस्त रिया चक्रवर्ती से भी काफी पूछताछ की है.