Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से दुखी पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस, शूटिंग के दिन किए याद

सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले टीवी पर लंबे समय तक काम किया था. एक्टर का सीरियल पवित्र रिश्ता फैन्स को आज भी काफी पसंद आता है. लेकिन अब एक्टर की मौत से शो की कास्ट भी दुखी है.

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 15 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री ही उदास नहीं है, टीवी की दुनिया में भी मायूसी छा गई है. सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले टीवी पर लंबे समय तक काम किया था. एक्टर का सीरियल पवित्र रिश्ता फैन्स को आज भी काफी पसंद आता है. लेकिन अब एक्टर की मौत से शो की कास्ट भी दुखी है.

Advertisement

शो में काम करने वाली एक्ट्रेस स्वाति आनंद ने आजतक से खास बातचीत की है. स्वाति ने बताया है कि सुशांत का यूं चले जाना किसी सदमे से कम नहीं है. वो कहती हैं- उसने ऐसा क्यों कर लिया हमें समझ नहीं आ रहा है. ज़िंदगी मे इतना कुछ हासिल करने के बाद उसे ये कदम उठना पड़ा. मुझे विश्वास नहीं हो पा रहा है अभी भी. एक परिवार की तरह हम काम करते थे पवित्र रिश्ता के लिए.

ऐसा था पवित्र रिश्ता के सेट पर सुशांत का पहला दिन

स्वाति ने पवित्र रिश्ता के उन दिनों को भी याद किया जब वो सुशांत सिंह राजपूत संग काम किया करती थीं. उन्हें वो पहला दिन भी याद आया जब सुशांत ऑडिशन देने के लिए आए थे. वो कहती हैं- आज मुझे वो दिन याद है जब वो हमारे सेट पर mock शूट के लिए आया था. मैंने उसे कहा था कि वो ही सेलेक्ट होकर आएगा हमारे साथ काम करने.

Advertisement

मुंबई में होगा सुशांत का अंतिम संस्कार, शामिल होने पटना से आएंगे पिता!

साढ़े चार लाख रुपये महीना था किराया, जिस फ्लैट में रहते थे सुशांत सिंह राजपूत

वैसे अभी कुछ समय पहले ही पवित्र रिश्ता ने 11 साल पूरे किए थे. इस मौके पर सुशांत सिंह राजपूत ने भी एकता को शुक्रिया बोला था. उसी बात को याद करते हुए स्वाति ने बताया- हम सब खुश थे कि सुशांत ने एकता को थैंक्यू भी किया. हमने ये भी बोला कि लड़का connected है और रिप्लाई भी करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement