Advertisement

CAA का विरोध किया तो शो सावधान इंडिया से बाहर हुए एक्टर सुशांत सिंह

एक्टर सुशांत सिंह ने शो सावधान इंडिया से बाहर होने की खबर खुद सोशल मीडिया पर साझा की है. वे साल 2011 से इस शो का हिस्सा थे.

सुशांत सिंह सुशांत सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

नागरिकता कानून को लेकर देशभर में माहौल गर्म है. असम से शुरू हुआ प्रदर्शन देशभर में फैल रहा है और देखते ही देखते इसने दिल्ली में भी भयंकर रूप ले लिया है. कई यूनिवर्सिटीज के छात्र नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं फिल्म इंडस्ट्री से भी छात्रों को सपोर्ट मिल रहा है.

दीया मिर्जा, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी, राजकुमार राव और रितेश देशमुख जैसे कलाकारों ने नागरिकता कानून का विरोध किया है और स्टूडेंट के सपोर्ट में आगे आए हैं. मगर इसी बीच सावधान इंडिया टीवी शो के लीड एक्टर सुशांत सिंह के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है. रिपोर्ट्स आ रही हैं कि CAA के खिलाफ आंदोलन में शामिल होने की वजह से उन्हें शो से निकाल दिया गया है. उन्होंने शो से निकलने की खबर खुद सोशल मीडिया पर साझा की है. 

Advertisement

सुशांत सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा- और सावधान इंडिया के साथ मेरा सफर खत्म. सुशांत से एक शख्स ने पूछा कि क्या सच बोलने का उन्हें ये इनाम मिला है. इसका जवाब देते हुए सुशांत ने लिखा- सच का साथ देने के लिए ये तो बहुत छोटी कीमत है मेरे दोस्त.  वरना तुम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू का सामना कैसे करोगे. बता दें कि सुशांत ने साल 2002 में राजकुमार संतोषी की फिल्म द लेजेंड ऑफ भगत सिंह में स्वतंत्रता सेनानी सुखदेव का रोल प्ले किया था. फिल्म में अजय देवगन सरदार भगत सिंह के रोल में थे. 

चैनल की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं

हालांकि अभी स्पष्ट तौर पर ये सामने नहीं आया है कि सुशांत के शो से हटने की वजह क्या है. चैनल या शो के प्रोड्यूसर की तरफ से अभी तक इस पर कुछ भी नहीं बोला गया है. मौजूदा समय में ये शो स्टार भारत पर प्रसारित किया जाता है और देशभर में कई सारे लोग इस शो को देखना पसंद करते हैं.

Advertisement

CAA की बात करें तो इश एक्ट के तहत हिंदू, मुस्लिम, सिख, जैन, पारसी और बौद्ध धर्म के वो लोग जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांगलादेश से 31 दिसंबर, 2014 से पहले आए हुए हैं, उन्हें राहत दी गई है. इस एक्ट के तहत वे अवैध प्रवासी नहीं कहे जाएंगे और उन्हें भारत की नागरिकता दे दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement