Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत ने उठाया गर्लफ्रेंड कृत‍ि सेनन की फिल्म प्रमोट करने का ज‍िम्मा

बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में 1 मार्च को र‍िलीज होने जा रही है. इनमें सुशांत स‍िंह राजपूत की सोनच‍िड़िया और कृत‍ि सेनन की लुका-छुपी शामिल है.

सुशांत स‍िंह राजपूत - कृत‍ि PHOTO: इंस्टाग्राम सुशांत स‍िंह राजपूत - कृत‍ि PHOTO: इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • ,
  • 27 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में 1 मार्च को र‍िलीज होने जा रही है. इनमें सुशांत स‍िंह राजपूत की सोनच‍िड़िया और कृत‍ि सेनन की लुका-छुपी शामिल है. फिल्म की र‍िलीज के साथ ही बी-टाउन के लवबर्ड्स सुशांत स‍िंह राजपूत और कृत‍ि सेनन के बीच पहली बार बॉक्स ऑफ‍िस पर क्लैश होने जा रहा है. लेकिन क्लैश पर सुशांत स‍िंह राजपूत की राय ब‍िल्कुल अलग है.

Advertisement

सोनच‍िड़िया के प्रमोशन के दौरान सुशांत से कृत‍ि के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश को लेकर सवाल पूछे गए. सुशांत ने कहा, "क्लैश? कैसा. ये तो एक थ‍ियेटर में दो फिल्मों के र‍िलीज होने जैसा नहीं है. ये तो दो अलग-अलग फिल्में र‍िलीज होना है." सुशांत ने अपनी र‍ियूमर्ड गर्लफ्रेंड कृत‍ि की फिल्म का प्रमोशन भी खुद करना शुरू कर द‍िया है. सुशांत ने सोशल मीड‍िया पर फिल्म लुका-छुपी का पोस्टर शेयर कर ल‍िखा, "और हमारे प्रिय मित्रों की फिल्म, "लुका छुपी' भी Release हो रही है 1 March को. उनकी फिल्म एकदम सुपरहिट हो, ये दिल से कामना करते हैं."

सुशांत के इस प्रमोशन से साफ है कि कृति और उनके बीच अब तक एक खास र‍िश्ता है. बीते द‍िनों खबरें थीं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. सुशांत का नाम इन द‍िनों सारा अली खान के साथ भी जुड़ रहा है. बात करें दोनों स्टार्स की फिल्मों की तो कृत‍ि सेनन के साथ फिल्म लुका-छुपी में कार्त‍िक आर्यन नजर आने वाले हैं. फिल्म की कहानी आज के यूथ से जुड़ी हुई है, फिल्म में लिविंग र‍िलेशनश‍िप और अरेंज मैर‍िज के कान्सेप्ट को द‍िखाया गया है.

Advertisement

सुशांत स‍िंह राजपूत की सोनच‍िड़िया चंबल के बाग‍ियों की कहानी है. फिल्म का फैंस के लिए क्रेज ट्रेलर र‍िलीज होने के बाद से देखने को मिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement