Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत ने कैसे सीखा था हेलीकॉप्टर शॉट, वायरल हो रहा थ्रोबैक वीडियो

एमएस धोनी फिल्म के लिए सुशांत ने काफी तैयारी की थी. एक्टर ने धोनी के हाव-भाव से लेकर उनके क्रिकेट शॉट्स तक, सबकुछ हुबहू किया था. एक्टर ने धोनी के आइकॉनिक हेलीकॉप्टर शॉट को खेलना भी सीखा था. सुशांत ने उस मुश्किल शॉट को काफी प्रैक्टिस के बाद सीखा था.

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने छोटे से करियर में कई मुकाम हासिल किए थे. एक्टर ने कुछ ऐसे बेहतरीन किरदार निभाए थे जिनकी वजह से उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा. ऐसा ही एक किरदार था भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जिसे सुशांत ने अपनी नेचुरल एक्टिंग से बड़े पर्दे पर जीवित कर दिया था.

सुशांत ने ऐसे सीखा था हेलीकॉप्टर शॉट

Advertisement

एमएस धोनी फिल्म के लिए सुशांत ने काफी तैयारी की थी. एक्टर ने धोनी के हाव-भाव से लेकर उनके क्रिकेट शॉट्स तक, सबकुछ हुबहू किया था. सुशांत ने धोनी के आइकॉनिक हेलीकॉप्टर शॉट को खेलना भी सीखा था. सुशांत ने उस मुश्किल शॉट को काफी प्रैक्टिस के बाद सीखा था. उन्होंने फिल्म में ये शॉट इतनी खूबसूरती से खेला था कि मानों खुद धोनी ही ग्राउंड पर वो शॉट मार रहे हों. अब सोशल मीडिया पर सुशांत का एक थ्रोबैक फोटो वायरल हो रहा है. वीडियो में सुशांत हेलीकॉप्टर शॉट खेलने की प्रैक्टिस कर रहे हैं. वो जिस आसानी से उस शॉट को मार रहे हैं वो देख हर कोई हैरान रह गया है. वीडियो में हर कोई सुशांत का उत्साह बढ़ाता दिख रहा है.

KKK: शो में शिविन नारंग ने किया कुछ ऐसा, रोहित शेट्टी बोले- इत‍िहास रच दिया

Advertisement

सुशांत मामला: बॉलीवुड के तीनों खान पर बरसे सुब्रमण्यम स्वामी, 'चुप क्यों हैं आप'

सुशांत की उस असाधारण मेहनत की वजह से फिल्म एमएस धोनी सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म ने दर्शकों को कभी हंसाया था तो कभी रुलाने का काम भी किया. फिल्म में सुशांत की एक्टिंग ने सब जगह तारीफ बटोरी थी. ऐसे में अब जब सुशांत हमारे बीच नहीं हैं, तब हर कोई एक्टर की ऐसी थ्रोबैक वीडियोज देख इमोशनल भी हो रहा है और एक्टर को श्रद्धांजलि भी दे रहा है.

मालू्म हो कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई वाले फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी. एक्टर के निधन से पूरी इंडस्ट्री शोक में थी. सुशांत ने ऐसा कदम क्यों उठाया इस बात की जांच पुलिस कर रही है. कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है और कई और से करनी बाकी है. सुशांत के फैन्स लंबे समय से सीबीआई जांच की मांग भी कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement