Advertisement

इराक में 39 भारतीयों की लाश मिली तो यहां दर्ज हुआ सुषमा, 'टाइगर' पर केस

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कुछ दिनों पहले राज्य सभा में बताया था कि जून 2014 से इराक में अगवा हुए 39 भारतीयों की मौत हो चुकी है. अब इस मामले पर ग्वालियर के वकील उमेश बोहरे ने सुषमा स्वराज और 'टाइगर जिंदा है' के स्टार-कास्ट के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है.

टाइगर जिंदा है टाइगर जिंदा है
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कुछ दिनों पहले राज्य सभा में बताया था कि जून 2014 से इराक में अगवा हुए 39 भारतीयों की मौत हो चुकी है. अब इस मामले पर ग्वालियर के वकील उमेश बोहरे ने सुषमा स्वराज और 'टाइगर जिंदा है' के स्टार-कास्ट के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है.

दरअसल, 'टाइगर जिंदा है' फिल्म इसी केस पर बनी है. फिल्म में सलमान (रॉ एजेंट) नर्सों को कैद से छुड़ाते है.

Advertisement

कोर्ट ने खारिज की सलमान कटरीना के खिलाफ दाखिल याचिका, ये था आरोप

बोहरे ने अपनी याचिका में कहा है- 'केंद्र सरकार और मौजूदा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इराक में किडनैप हुए 39 भारतीयों के मामले में देश को गुमराह किया है. इसके साथ ही टाइगर जिंदा है डायरेक्टर और एक्टर-एक्ट्रेस ने इस मामले को फिल्म में मसालेदार तरीके से पेश किया और 500 करोड़ रुपये की कमाई भी कर ली.'

वाल्मीकि समाज पर कमेंट से बुरे फंसे सलमान-शिल्पा, केस दर्ज

बोहरे ने कहा है कि विदेश मंत्रालय को 2014 से ही पता था कि 39 भारतीयों की मौत हो गई है, लेकिन उन्होंने इस घटना को सबसे छुपाकर रखा. साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस मामले को फिल्म में मसालेदार तरीके से दिखाया गया. फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि सलमान सभी नर्सों को बचा लेते हैं.

Advertisement

अदालत ने इस मामले में बोहरे को 4 अप्रैल को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है. इस मामले में 3 साल तक की सजा और जुर्माने का प्रावधान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement