
सुष्मिता सेन 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. 21 मई को सुष्मिता सेन ने इस खिताब को अपने नाम किया था. एक्ट्रेस ने इस खास मौके के 25 साल पूरा होने पर अपनी पुरानी तस्वीरों को शेयर किया है. सुष्मिता को सोशल मीडिया पर बधाइयां भी मिल रही हैं. सुष्मिता को बधाई देते हुए उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने अपने प्यार का इजहार किया है.
सुष्मिता को मिस यूनिवर्स का ताज जीते भले ही 25 साल बीत गए हैं. लेकिन आज भी उस एक सवाल की चर्चा जरूर होती है, जिसका जवाब देकर सुष्मिता ने खिताब अपने नाम किया था. दिलचस्प बात ये है कि मिस इंडिया की प्रतियोगिता में सुष्मिता का मुकाबला ऐश्वर्या राय के साथ था. दोनों से ये सवाल किया गया था, किसी ऐतिहासिक घटना को बदल सकतीं, तो क्या होती? ऐश्वर्या का जवाब था 'अपने जन्म का समय, जबकि सुष्मिता ने कहा था, 'इंदिरा गांधी की मृत्यु'.
सुष्मिता से पूछा गया था कि अगर आपके पैसा और वक्त होगा, तो क्या एडवेंचर करना चाहेंगी? उन्होंने कहा था, मेरे हिसाब से एडवेंचर वो है जो आप अंदर से महसूस करते हैं. सुष्मिता ने कहा था, मुझे बच्चों के साथ बहुत अच्छा लगता है. मौका लगा तो मैं उनके साथ वक्त गुजारना चाहूंगी.
सुष्मिता के इन दो ने उन्हें मिस इंडिया का खिताब जीताने के साथ मिस यूनिवर्स के कॉम्पटीशन में एंट्री दिला दी थी. बनाने में सबसे बड़ा योगदान दिया था. 1994 साल देख के बेहद यादगार रहा. इस साल सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स और ऐश्वर्या ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था.