Advertisement

बॉयफ्रेंड रोहमन और बेटियों संग यूं मस्ती कर रही हैं सुष्मिता सेन, शेयर किया VIDEO

सुष्मिता सेन आजकल अर्मेनिया में बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और दोनों बेटियों रेनी और अलीशा के साथ छुट्टियां मना रही हैं.

बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग सुष्मिता सेन बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग सुष्मिता सेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

सुष्मिता सेन आजकल अर्मेनिया में बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और दोनों बेटियों रेनी और अलीशा के साथ छुट्टियां मना रही हैं. हाल ही में सुष्मिता ने बॉयफ्रेंड और बेटियों के साथ फोटो पोस्ट कर इस हॉलिडे से स्नीक पीक दिया था और अब उन्होंने घूमते-फिरते और मस्ती करते हुए कई वीडियो शेयर किए हैं. वीडियो शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा, 'भगवान अर्मेनिया और इसके बढ़िया लोगों का भला करे!!! यहां हर पल जादूई है और हमेशा सुकून भरा!!! अलीशा अपने दिमाग में एक गाना लेकर चलती हैं जिसपर वो कहीं भी डांस कर सकें...बिल्कुल अपनी मां की तरह. रेनी और रोहमन ज्यादातर यही सोचते हैं कि हमारे साथ क्या करें. ''मुझे तुम सभी से प्यार है!!!!''

Advertisement

सुष्मिता और रोहमन पिछले एक साल से साथ हैं और इन दोनों का रिश्ता हर रोज एक नए पड़ाव को पार कर रहा है. रोहमन शॉल के रिश्ते सुष्मिता की दोनों बेटियों रेनी और अलीशा से अच्छे हैं. इसके अलावा रोहमन, सुष्मिता के परिवार के साथ भी वक्त बिताते कई बार देखें गए हैं.

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने रोहमन और अपनी बेटियों के बारे में बात करते हुए कहा था, 'मैं लकी हूं कि इन सभी की आपस में पटती है. मेरी छोटी बेटी हमेशा पूछती है 'क्या हो अगर मुझे आपका बॉयफ्रेंड पसंद नहीं आए तो? अगर मैं ना चाहूं कि आप किसी से शादी कर लें? मैंने कहा, 'तो मैं तुम्हारी बात ध्यान से और इज्जत से सुनूंगी और फिर शादी करूंगी. उसने कहा लेकिन मुझे वो पसंद नहीं! तो मैंने कहा, अच्छी बात है तुम्हें उनसे शादी नहीं करनी, मुझे करनी हैं!'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'एक चीज जो तुम्हें याद रखनी है वो ये है कि तुम्हें किसी को इसलिए पसंद करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मुझे वो इंसान पसंद है. तुम उस इंसान को पसंद ना करने के लिए पूरी तरह आजाद हो. मेरे पास भी यही आजादी है, अगर तुम्हें कोई नहीं पसंद तो मैं उन्हें पसंद करती हूं. लेकिन जब मेरे बच्चों पर कोई आंच आने की बात आती है तो कोई तुम्हारा कुछ नहीं कर सकता. मैं इस बात का पूरा ध्यान रखूंगी. लेकिन क्या इसका मतलब है कि मैं तुम्हारी मां का किरदार निभाने के लिए अपनी जिंदगी को दांव पर लगा दूंगी? नहीं, ऐसा नहीं होगा. मैं इस बात के लिए हमेशा से अपनी बेटियों के साथ वफादार रही हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement