
सुष्मिता सेन अक्सर अपनी बेटियों अलीशा और रेने के साथ मस्ती करती नजर आती हैं. दोनों बेटियों के साथ हर खास मौके को वे सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. ऐसा ही एक वीडियो सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में सुष्मिता अलीशा और रेने के साथ स्कूबा डाइविंग का लुत्फ उठाती नजर आईं.
दरअसल, सुष्मिता ने अपनी बेटी अलीशा के 10वें जन्मदिन पर उसे स्कूबा डाइविंग का स्पेशल गिफ्ट दिया है. मालदीव में दोनों बेटियों संग स्कूबा डाइविंग करते और अलीशा के बर्थडे सेलिब्रेशन को एन्जॉय करते सुष्मिता ने कुछ वीडियोज शेयर किए हैं.
सुष्मिता ने लिखा, "10 साल की सबसे बहादुर लड़की जिसे मैं जानती हूं और उसकी मां होने पर गर्व है. उसके 10वें जन्मदिन पर मैंने उसे यह गिफ्ट दिया."
सुष्मिता ने आगे लिखा "जब मुझे और रेने (सुष्मिता की बड़ी बेटी) को ओपन वाटर स्कूबा डाइविंग में PADI सर्टिफिकेट मिला तब अलीशा 5 साल की थी और स्कूबा डाइविंग के लिए कम से कम 10 साल होना जरूरी है. इस दिन के लिए उसने 5 जन्मदिन गुजरने का इंतजार किया है. और हां मालदीव में अपना पहला स्कूबा डाइव किया, बिल्कुल अपनी मां और बहन की तरह. वह शानदार थी, इंडियन ओशन में 41 मिनट्स की लॉगिंग और 9 मीटर/29 फीट की गहराई."
एक और वीडियो में सुष्मिता की शानदार स्कूबा डाइविंग देखी जा सकती है. उन्होंने लिखा, "43 की उम्र में स्किन डाइव सीख रही हूं." इन वीडियोज में सुष्मिता और उनकी बेटियों की स्कूबा डाइविंग देखने लायक है.