Advertisement

Film Wrap: भाई की शादी में भावुक हुईं सुष्मिता, करण ओबेरॉय पर रेप मामले में महिला अरेस्ट

फिल्म रैप के जरिए जानें फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास, साथ ही जानें क्या है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबरें.

भाई राजीव की शादी में सुष्म‍िता सेन भाई राजीव की शादी में सुष्म‍िता सेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST

भाई की शादी में भावुक हुईं सुष्मिता, राजीव सेन ने यूं भरी पत्नी की मांग

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के घर पर सेलिब्रेशन का माहौल है. रविवार को उनके भाई राजीव सेन ने अपनी गर्लफ्रेंड चारू असोपा के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी की. कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. शादी के जोड़े में राजीव और चारू परफेक्ट कपल लगे.

Advertisement

करण ओबेरॉय पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला अरेस्ट, झूठ है हमले की कहानी

टीवी एक्टर करण ओबेरॉय पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला को मुंबई पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. महिला ने खुद पर झूठा हमला करवाया था. इस पूरे मामले में उसकी खुद की वकील भी लिप्त थी. महिला ने आरोप लगाया था कि जब वह सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर गई थी तो कुछ बाइक सवारों ने उस पर हमला कर दिया और जाते वक्त एक चिट फेंक गए जिस पर लिखा था- केस वापस ले लो.

प्राइवेट फोटो लीक करने की दे रहा था धमकी, एक्ट्रेस ने जो किया वो सोच नहीं सकते

अगर कोई आपका ऑनलाइन उपलब्ध निजी डाटा ही हैक कर ले और धमकी दे कि वह आपकी न्यूड तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा? अमेरिकन एक्ट्रेस बैला थ्रोन के साथ हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ. लेकिन बेला ने इस धमकी के बाद जो किया वह किसी भी शख्स के लिए आसान नहीं होगा. खास तौर से तब, जब आप एक चर्चित सेलेब्रिटी चेहरा हों.

Advertisement

12 साल पुराने हिंसा के मामले में विद्युत जामवाल को राहत, कोर्ट ने किया बरी

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल को 12 साल पुराने हिंसा के एक मामले में राहत मिल गई है. दरअसल, जुहू के एक व्यापारी ने उन पर आरोप लगाया था कि जामवाल और उनके एक दोस्तों ने मिलकर हमला किया और सिर पर बोतल दे मारी थी. विद्युत को साक्ष्यों के अभाव के चलते कोर्ट ने राहत दी है. साल 2007 से विद्युत जामवाल पर ये मामला चल रहा था.

फिटनेस के लिए फेमस हैं पूनम ढिल्लन की बेटी, बन चुकी हैं इंटरनेट सेंसेशन

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन की बेटी पलोमा ठकेरिया ढिल्लों के बारे में आप जानते ही होंगे. पलोमा को अक्सर मीडिया द्वारा स्पॉट किया जाता है और वे अपने खूबसूरत फिगर और मां पूनम जैसी दिखने के लिए मशहूर हैं. इसके अलावा पलोमा का स्टाइल गेम भी काफी सही है, जिसकी वजह से उनकी बहुत सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement