Advertisement

मिस यूनिवर्स के लिए ऑर्गेनाइजर मेरी जगह ऐश्वर्या को भेजना चाहते थे: सुष्मिता सेन

सुष्‍मिता सेन 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. अब उन्होंने मिस यूनिवर्स जीतने के दौरान के एक दिलचस्प किस्से के बारे में बाताया है. उन्होंने बताया कि एक पल ऐसा आ गया था कि जब मुझे लगा कि मिस यूनिवर्स बनने का मेरा सपना टूट जाएगा.

ऐश्वर्या राय बच्चन और सुष्मिता सेन ऐश्वर्या राय बच्चन और सुष्मिता सेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2019,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

सुष्‍मिता सेन 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. सुष्मिता सेन ने इस खिताब को अपने नाम कर पूरे भारत को गौरवान्वित किया था. अब उन्होंने मिस यूनिवर्स जीतने के दौरान का एक दिलचस्प किस्से को साझा किया है. उन्होंने बताया कि एक पल ऐसा आ गया था कि जब मुझे लगा कि मिस यूनिवर्स बनने का मेरा सपना टूट जाएगा.

Advertisement

एक इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने बताया, "फिलीपींस में मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट के लिए जाने से पहले मेरा पासपोर्ट खो गया था. दरअसल, इवेंट की मैनेजर अनुपमा वर्मा से मेरा का पासपोर्ट खो गया था. बांग्लादेश में एक शो के लिए उनके पास मेरा पासपोर्ट था. उन्हें आईडी प्रूफ के लिए इसकी जरूरत थी. इसलिए मैंने बहुत आत्मविश्वास से कहा कि चिंता न करें कि मेरा पासपोर्ट अनुपमा वर्मा के पास बहुत सुरक्षित है. लेकिन जब अनुपमा ने पासपोर्ट ढूंढना शुरू किया तो यह उनको नहीं मिला. उनके पास से पासपोर्ट खो गया था. बाद में इस भूल की जिम्मेदारी अनुपमा ने खुद ले ली."

सुष्मिता सेन ने बाताया, "पासपोर्ट खोने की वजह से मैं बेहद निराश हो गई थीं. ऑर्गेनाइजर पूरी तरह से मददगार नहीं थे. जाहिर तौर पर वो ऐश्वर्या राय बच्चन को मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेने देना चाहते थे. मुझसे कहा गया कि पासपोर्ट इतनी जल्दी तैयार होना मुश्किल है. मिस वर्ल्ड नवंबर में है. आप बाद में जाएं, तब तक हम आपका पासपोर्ट बनवा देंगे."

Advertisement

सुष्मिता ने कहा- "मैंने अपने पापा को इसके बारे में बताया. हालांकि, वो इसके बारे में कुछ करने असमर्थ थे क्योंकि उनके प्रतिष्ठित लोगों के साथ कनेक्शन नहीं थे. मैं बहुत परेशान हो गई थी. पापा के सामने रोई और मैंने कहा, बाबा, मैं किसी और चीज के लिए नहीं जा रही हूं. मैं सही मायने में इसके लिए जाने के लायक हूं. इसके बाद पापा ने राजेश पायलट से बात की. उन्होंने मेरी मदद की."

बता दें कि सुष्मिता मिस यूनिवर्स और ऐश्वर्या मिस वर्ल्ड बनी थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement