Advertisement

सुष्मिता सेन ने की सुशांत की फिल्म दिल बेचारा के ट्रेलर की तारीफ, लिखा- काश मैं उन्हें जानती

फिल्म में संजना संघी सुशांत के अपोजिट रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन मुकेश छाबड़ा ने किया है. ये फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म द फॉल्ट इन आर स्टार्स की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.

सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. रिलीज के बाद से ही ट्रेलर ट्रेंड में बना हुआ है. अब एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने भी ट्रेलर की तारीफ की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है.

सुष्मिता ने की दिल बेचारा के ट्रेलर की तारीफ

Advertisement

सुष्मिता ने लिखा- 'पर्सनली मैं सुशांत सिंह राजपूत को नहीं जानती...केवल उनकी फिल्म्स और कुछ इंटरव्यू के जरिए जानती हूं. वो ऑन और ऑफ स्क्रीन काफी समझदार और इंटेलिजेंट थे. मुझे लगता है कि मैं उसे अब बेहतर जानती हूं, सब उनके फैंस के कारण. सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के लिए... आप सब का इतना प्यार पाकर वो धन्य हो गए... एक शानदार अभिनेता के रूप में ही नहीं, बल्कि एक फेमस अच्छे इंसान के रूप में भी. काश मैं उन्हें जानती, उनके साथ काम करने का मौका मिलता. ताकि हमें यूनिवर्स के रहस्यों को एक-दूसरे से शेयर करने का मौका मिलता. और शायद, पता चलता हम दोनों को 47 नंबर का मोह क्यों था !!! 🤗'

'दिल बेचारा का ट्रेलर मुझे बहुत पसंद आया. फिल्म की टीम को ऑल द बेस्ट. सुशांत के फैंस और उनके परिवार के लिए प्यार और सम्मान. #peace #strength #duggadugga ❤️ I love you guys!!!'

Advertisement

बुलबुल की सफलता से खुश तृप्ति डिमरी, बोलीं- अभी बहुत कुछ बदलना बाकी

डिप्रेशन पोस्ट के बाद पार्थ समथान ने सोशल मीडिया से बनाई दूरी, लिखा- जल्द...

फिल्म में संजना संघी सुशांत के अपोजिट रोल में हैं. इस फिल्म का म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान ने दिया है. फिल्म का निर्देशन मुकेश छाबड़ा ने किया है. ये फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म द फॉल्ट इन आर स्टार्स की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर एक खास नोट शेयर किया है और सुशांत को याद किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement