Advertisement

सुष्मिता सेन को इस बात का पछतावा, बताया क्यों अचानक फिल्मों से ले लिया ब्रेक?

सुष्मिता सेन लंबे वक्त से बॉलीवुड से दूरी बनाए हुए हैं. सुष्मिता ने 2010 में फिल्मी दुनिया से ब्रेक लेने का फैसला कर लिया था. इसी साल उन्होंने छोटी बेटी अलीषा को गोद लिया था.

सुष्मिता सेन अपनी बेटी के साथ सुष्मिता सेन अपनी बेटी के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2019,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

सुष्मिता सेन लंबे वक्त से बॉलीवुड से दूरी बनाए हुए हैं. 2010 में उनकी फिल्म "नो प्रोब्लम" रिलीज हुई थी. इसके बाद 2015 में सुष्मिता बंगाली फिल्म "निर्बाक" में दिखी थीं. सुष्मिता ने 2010 में फिल्मी दुनिया से ब्रेक लेने का फैसला कर लिया था. इसी साल उन्होंने छोटी बेटी अलीषा को गोद लिया था. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि बेटी को अडॉप्ट करने के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाने का फैसला किया था.

Advertisement

एक्ट्रेस का कहना है कि वे अपनी बेटी के खास पलों में उसके साथ रहना चाहती थीं. बड़ी बेटी को गोद लेने के बाद सुष्मिता फिल्मों में बिजी रहने की वजह से बड़ी बेटी रेने को वक्त नहीं दे पाई थीं. इस बात के लिए सुष्मिता को आज भी खेद हैं. इसलिए जब उन्होंने अलीषा को गोद लिया तो प्रोफेशनल लाइफ से ब्रेक लेने का मन बना लिया.

एक्ट्रेस ने कहा- ''मुझे पता है कि लोगों ने कहा था कि आपके सबसे अच्छे दिन आपकी यंग एज के हैं, जहां पर आप फिल्म कर सकते हैं और यंग दिख सकती हैं. मैंने खुद से पूछा क्या अगर मैं अभी फिल्में नहीं करती हूं और बच्चों पर फोकस करती हूं, तो क्या मैं पछताऊंगी? और अगर मैं अलीषा को ना चुनकर फिल्मों का रुख करती हूं तो क्या मैं ज्यादा पछताऊंगी?'' 

Advertisement

सुष्मिता सेन ने कहा, ''ऐसा नहीं है कि मैं उनका पहला कदम और पहला शब्द मिस करूंगी, जो मैंने रेने के वक्त मिस किया था. बल्कि ये उनका पर्सनैलिटी डेवलपमेंट है, जिसे मैं देखना चाहती थी. मैंने अपने बच्चे को स्पॉन्सर  नहीं किया. मैं मां बनी. इसमें काफी अंतर है. रेने के वक्त मैंने सोचा कि मुझे पैसे कमाने हैं, बिल भरने हैं. मेरी मदरहुड को लेकर अप्रोच अलग थी.''

मालूम हो कि सुष्मिता सेन अपनी दोनों बेटियों के काफी करीब हैं. बेटियों संग ट्रिप की तस्वीरें सुष्मिता सेन इंस्टा पर शेयर करती रहती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement