Advertisement

रितिक ने मनाया नाना का बर्थ डे, पार्टी में एक्स वाइफ सुजैन भी आईं नजर

बॉलीवुड हंक रितिक रोशन ने हाल ही में अपने नाना का 92वां बर्थ डे सेलिब्रेट किया है. इस पार्टी में उनके परिवार के साथ एक्स वाइफ सुजैन भी बच्चों के साथ नजर आईं.

रितिक रोशन और सुजैन खान रितिक रोशन और सुजैन खान
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

बॉलीवुड हंक रितिक रोशन ने हाल ही में अपने नाना का 92वां बर्थ डे सेलिब्रेट किया है. इस पार्टी में उनके परिवार के साथ एक्स वाइफ सुजैन भी बच्चों के साथ नजर आईं. पिछले दिनों खबरें आई थीं कि सुजैन और रितिक बच्चों की खातिर फिर से शादी कर सकते हैं.

हाल ही में कुछ दिन पहले रितिक के जन्मदिन पर सुजैन ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी थी. इस कड़ी में एक नया सिलसिला तब जुड़ा जब वो रितिक के नाना और अपने समय के प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक-निर्माता जय ओम प्रकाश के 92वें जन्मदिन की पार्टी में फैमिली के साथ दिखाई दीं.

Advertisement

तलाक के 3 साल बाद रितिक को मिला हमसफर, जल्द शादी संभव

रितिक ने इंस्टाग्राम पर पार्टी के दौरान की एक ग्रुप फोटो डाली. रितिक ने अपने नाना जय ओम प्रकाश के बारे में लिखा है कि उनके नाना उनके सबसे बड़े टीचर हैं.

रितिक को बर्थ डे पर मिला स्पेशल गिफ्ट, राकेश रोशन बनाएंगे कृष 4

शुरुआती दिनों में उनके संघर्ष के बारे में बात करते हुए रितिक ने बताया कि उनके नाना ने अपनी वेडिंग रिंग बेच कर किताबें खरीदी थीं और स्ट्रीट लाइट के नीचे बैठ कर पढ़ाई की थी. बाद में अपनी क्रिएटिविटी से उन्होंने बॉलीवुड में कमाल की फिल्में बनाईं. उनकी फिल्म 'आप की कसम' आज भी लोगों के बीच काफी चर्चित है.

रितिक अपने बुजुर्गों का बहुत सम्मान करते हैं. अपने दादा जी और संगीत निर्देशक रोशन के बारे में भी वो अपनी भावनाएं व्यक्त किया करते हैं.

Advertisement

रोशन की पच्चासवीं पुण्यतिथि‍ में उन्हें श्रद्धांजली देते हुए रितिक ने कहा था कि वो अपने दादाजी से कभी नही मिले. वो उन्हें दादूजी कह कर बुलाते हैं और उन्हें उनके सोलफुल म्यूजिक की वजह से जानते हैं, और महसूस कर सकते हैं. वो एक महान संगीतकार थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement