Advertisement

स्वामी चक्रपाणि बोले- जायरा वसीम से सीख लें हिंदू एक्ट्रेसेज, अनुपम खेर को इस बात का दुख

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने के फैसले की सराहना की है.

जायरा वसीम जायरा वसीम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने के फैसले की सराहना की है. स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि बॉलीवुड में काम कर रही हिंदू अभिनेत्रियों को भी इससे सीख लेनी चाहिए. इस मामले में स्वामी चक्रपाणि का बयान जायरा के बॉलीवुड छोड़ने के फैसले की घोषणा करने के एक दिन बाद आया है. जायरा ने रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट करके यह ऐलान किया था कि वह बॉलीवुड में काम नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि उनका काम उन्हें अल्लाह के रास्ते पर चलने से रोकता है.

Advertisement

स्वामी चक्रपाणि ने जायरा के फैसले का पुरजोर समर्थन किया है. चक्रपाणि ने ट्वीट में लिखा, "धार्मिक आस्था के लिए फिल्म अभिनेत्री जायरा द्वारा फिल्म से किनारा करना प्रसंसनीय है. हिन्दू अभिनेत्रीयों को भी जायरा से प्रेरणा लेनी चाहिए." जायरा आखिरी बार फिल्म द स्काई इज पिंक में प्रिंयका चोपड़ा के साथ काम करती नजर आएंगी. जायरा के मामले में कई सारे सेलेब्रिटीज भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

अनुपम खेर ने क्या कहा-

अनुपम खेर ने कहा, "मुझे लगता है कि ये एक ट्रैजडी है कि एक 16-17 साल की लड़की इस तरह का फैसला लेती है. मैं उसकी भावनाओं की कद्र करता हूं, मैं सम्मान करता हूं क्योंकि यह उसका निजी फैसला है. लेकिन निजी तौर पर अगर कोई पूछे तो मुझे दुख है कि उसने ये फैसला लिया जबकि वह एक बहुत अच्छा करियर बना सकती थी. एक तरफ हम महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं और दूसरी तरफ हम साबित कर देते हैं कि ऐसा नहीं है. निजी तौर पर मुझे लगता है कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था."

Advertisement

जायरा मामले पर रवीना का यू-टर्न-

उधर जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने का विरोध करने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अब उनके फैसले का सपोर्ट किया है. रवीना ने कहा, "मैं उसके बॉलीवुड छोड़ने के फैसले का सम्मान करती हूं, फैन्स के लिए अपनी जिंदगी और अपनी च्वॉइस के बारे घोषणा करना. मुझे और ज्यादा अच्छा लगता यदि वह हम सबकी निंदा नहीं करती. आध्यात्मिक खोज पर निकलना अच्छी बात है लेकिन आप बाकियों से अपने रास्ते पर चलने की उम्मीद क्यों कर रही हैं? इंडस्ट्री में जब किसी भी लड़की के साथ गलत होता है तो मैं विरोध करने वाली पहली इंसान होती हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement