Advertisement

बच्चे को गाली देने के चलते ट्रोल हुई थीं स्वरा भास्कर, अब एक्ट्रेस का आया जवाब

कुछ समय पहले वायरल हुए वीडियो में स्वरा भास्कर एक 4 साल के बच्चे को गाली देते हुए अभद्र शब्द का इस्तेमाल कर रही थीं. इसके अलावा बच्चे के लिए 'कमीना' शब्द का इस्तेमाल भी कर रही हैं. इस मामले में स्वरा ने अपना पक्ष रखा है.

स्वरा भास्कर स्वरा भास्कर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का एक वीडियो कुछ समय पहले वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने एक चार साल के बच्चे को कमीना कहा था. इस वीडियो को लेकर स्वरा को काफी ट्रोल किया गया था. इस मामले में स्वरा ने अब अपना पक्ष रखा है.

उन्होंने कहा, 'कॉमिक लोग हमेशा ऐसा करते हैं और उस शो का फॉर्मेट भी काफी कॉमेडिक था. अगर आप उस शो को देखोगे तो आपको पता चलेगा कि मैंने उस बच्चे की मदद ही की थी और मैं ही थी जो उसे बाथरुम ब्रेक के लिए लेकर गई थी जबकि बाकी लोगों को सेट पर इस चीज की परवाह नहीं थी. मैंने ना तो कभी किसी को-स्टार और ना ही किसी बच्चे को गाली दी है. मैं हमेशा बच्चों से प्यार और मोहब्बत से पेश आई हूं. वो सिर्फ एक मजाक था.'

Advertisement

उनसे पूछा गया कि क्या इस मुद्दे को कुछ ज्यादा ही तूल दिया गया है? इस पर स्वरा ने कहा कि 'हां, ऐसा ही है. पूरा विवाद मुझे टारगेट करने के लिए था. मैं ये नहीं कह रही हूं कि मैं गालियां देने का समर्थन करती हूं लेकिन मैंने उन्हें गंभीरता से इस्तेमाल नहीं किया था. वे काफी जोक के सेंस में और प्रतिवाद के सेंस में कहे गए थे. कॉमेडी करने वाले लोग अक्सर इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हुए दिखते हैं.'

बोलीं स्वरा, फेक न्यूज के दौर में अपना पक्ष रखना जरुरी

स्वरा ने आगे कहा, 'इस तरह के ओछे विवादों का एजेंडा होता है लोगों को फेक तरीके से भड़काना और मीडिया इस मामले में ऐसे लोगों के हाथों खेलने लगता है.  इस मुद्दे पर ज्यादातर हेडलाइन्स होती हैं - चार साल के बच्चे को गाली देने के चलते स्वरा भास्कर मुसीबत में. ये बिल्कुल गलत है. मैंने उसे गाली नहीं दी है. मैं चाहती थी कि मैं इस मामले में स्पष्टीकरण दूं ताकि इसके सहारे मैं अपनी बात रख सकूं और लोगों को फैक्ट्स के हिसाब से सही वर्जन दे सकूं. ये आज के फेक न्यूज के दौर में काफी जरुरी है.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement