Advertisement

Taanaji First Look: हाथ में तलवार लि‍ए वॉर‍ियर लुक में अजय देवगन

Taanaji First Look अजय देवगन स्टारर फिल्म तानाजी-द अनसंग वॉरियर का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. डायरेक्टर ओम राउत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

तानाजी फर्स्ट लुक तानाजी फर्स्ट लुक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

एक्टर अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म 'तानाजी-द अनसंग वॉरियर' को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. डायरेक्टर ओम राउत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. डायरक्टर ने ट्वीट कर लिका- हैप्पी न्यू ईयर! हर हर महादेव! साथ ही उन्होंने फिल्म का एक स्टिल भी शेयर किया है.

फिल्म के फर्स्ट लुक में अजय एक योद्धा की तरह नजर आ रहे हैं. उन्होंने हाथ में तलवार पकड़ी हुई है. बता दें कि इससे पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था लेकिन इसमें अजय का चेहरा नहीं दिखाया गया था. अजय देवगन जुलाई 2017 से इस पर काम कर रहे थे. अजय के साथ भूषण कुमार फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. फिल्म नवम्बर 2019 में रिलीज होगी.

Advertisement

फिल्म की कहानी 1670 में सिंहगढ़ युद्ध पर बेस्ड है. इसमें तानाजी मालुसरे ने साहस के साथ लड़ाई लड़ी थी. जल्द ही अजय देवगन टोटल धमाल, चाणक्य और फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की बायोपिक में नजर आने वाले हैं.

फिल्म का पूरा नाम तानाजी- द अनसंग वरियर है जिसमें अजय छत्रपति शिवाजी महाराज के सूबेदार तानाजी मालुसरे की भूमिका में नजर आएंगे.

बता दें कि इस फिल्म में  सैफ अली खान भी अहम भूमिका में हैं. अजय और सैफ  12 साल बाद एक साथ काम करते नजर आएंगे. इससे पहले दोनों फिल्म ओमकारा में एक साथ नजर आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement