Advertisement

क्या थप्पड़ में अमृता प्रीतम का किरदार निभा रही है तापसी पन्नू?

पिछले दिनों एक्ट्रेस तापसी पन्नू के एक बायोपिक फिल्म में अमृता प्रीतम का रोल करने की खबरें चर्चा में आ गई थीं, लेकिन अब एक्ट्रेस ने ऐसी खबरों को नकार दिया है. तापसी ने इंकार किया है कि वो किसी बायोपिक में अमृता प्रीतम का किरदार निभा रही हैं.

तापसी पन्नू तापसी पन्नू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

पिछले दिनों एक्ट्रेस तापसी पन्नू के एक बायोपिक फिल्म में अमृता प्रीतम का रोल करने की खबरें चर्चा में आ गई थीं, लेकिन अब एक्ट्रेस ने ऐसी खबरों को नकार दिया है. तापसी ने इंकार किया है कि वो किसी बायोपिक में अमृता प्रीतम का किरदार निभा रही हैं.

मंगलवार को तापसी ने लेखिका अमृता प्रीतम को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था जिसके बाद ये अनुमान लगाया गया कि तापसी अनुभव सिन्हा की फिल्म 'थप्पड़' में अमृता प्रीतम के किरदार में नजर आने वाली हैं. हालांकि, अब ये बात सामने निकलकर आई है कि तापसी अमृता प्रीतम के किरदार को नहीं निभा रही हैं.

Advertisement

आईएएनएस के मुताबिक, तापसी ने इस बारे में बताया, "यह बेहद दुखद है कि ज्यादातर लोगों ने न तो मेरे ट्वीट को पढ़ने की जहमत उठाई और न ही इसे अच्छी तरह से समझा. अमृता प्रीतम पर एक पोस्ट से पहले मैंने जो पोस्ट किया उससे भी कोई कनेक्ट नहीं कर पाया. यह दुख की बात है कि मुझे इसे स्पष्ट रूप से आपको बताना होगा."

तापसी ने कहा, "ये दुखद है लोगों को लगता है कि यदि मैं पर्दे पर इस तरह के एक शानदार किरदार को निभाऊंगी तो इसे लेकर मैं ऐसा रहस्यमयी पोस्ट लिखूंगी. सच्चाई यह है कि अनुभव सिन्हा की फिल्म 'थप्पड़' में मैं जिस किरदार को निभा रही हूं उसका नाम अमृता है और चूंकि अमृता प्रीतम के साथ इस किरदार का एक खास कनेक्शन है इस वजह से मैंने उनकी लिखी एक पंक्ति का उपयोग किया."

Advertisement

तापसी का कहना है कि अगर वह वाकई में अमृता प्रीतम के किरदार को निभाती तो वह इस बारे में खुलेआम कहतीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement