Advertisement

इस एक्ट्रेस के साथ काम नहीं करेंगी तापसी, ये है चिढ़ने की वजह

तापसी पन्नू ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि उन्हें जैकलीन से जलन होती है और वो भविष्य में उनके साथ काम नहीं करना चाहेंगी.

तापसी पन्नू तापसी पन्नू
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

तापसी पन्नू ने बॉलीवुड में आने के कुछ ही साल के अंदर काफी नाम कमा लिया है. पिंक की सफलता के बाद उन्होंने पिछले साल नाम शबाना और जुड़वा-2 जैसी फिल्मों में काम कर वाहवाही बटोरी. हाल ही में वो रियलिटी शो 'एंटरटेनमेंट की रात' का हिस्सा बनीं और उन्होंने कुछ सवालों के रोचक जवाब दिए.

शो के दौरान उनसे जब पूछा गया कि कौन सी अभिनेत्री हैं जिनके साथ वो भविष्य में काम नहीं करना चाहेंगी. तो उन्होंने जैकलीन का नाम लेकर सभी को चौंका दिया. बता दें कि जैकलीन के साथ ही उन्होंने जुड़वा-2 में काम किया था. जब उनसे इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने इसका भी चकित कर देने वाला जवाब दिया.

Advertisement

Film Review: 'रनिंग शादी': अच्छा अभिनय पर कमजोर कहानी

तापसी ने कहा, इसकी वजह है जैकलीन की अच्छी फिजीक. उन्हें इस चीज को लेकर जैकलीन से जलन होती है. यही वजह है कि वो जैकलीन के साथ काम करना पसंद नहीं करेंगी. बता दें कि लंदन में शूटिंग के दौरान उनकी जैकलीन से छुटपुट बहस की भी अफवाह उड़ी थी. हालांकि दोनों ने इस बात से इंकार किया था.

इसके अलावा एक पुराने इंटरव्यू में जैकलीन के बारे में बात करते हुए तापसी ने कहा था कि जैकलीन बहुत एनर्जेटिक और सकारात्मक रहती हैं. उन्होंने जैकलीन से हर चीज को मुस्कुराते हुए स्वीकारना सीखा है.

Review: टाइम पास मसाला फिल्म निकली वरुण की जुड़वा-2, पहले वाली बात नहीं

बता दें कि इस साल दोनों अभिनेत्रियों की झोली फिल्मों से भरी है. तापसी की अगली फिल्म मनमर्जियां रिलीज होने के लिए तैयार है. वहीं वो साकिब सलीम के अपोजिट दिल जंगली में भी नजर आएंगी. जैकलीन की बात करें तो उन्होंने ड्राइव की शूटिंग पूरी कर ली है और वो फिलहाल सलमान खान के साथ फिल्म रेस 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement