Advertisement

तापसी पन्नू की फिल्म का ट्रेलर देख बोले फैंस- समाज की सोच को तगड़ा 'थप्पड़'

तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा है. ट्रेलर को देख लोग तापसी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

तापसी पन्नू तापसी पन्नू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर तापसी की एक्टिंग को सराहा जा रहा है. लोग फिल्म के सब्जेक्ट की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- तापसी की ये फिल्म समाज की सोच को तगड़ा थप्पड़ लगाने वाली है. पावरफुल सब्जेक्ट. एक यूजर ने लिखा- ट्रेलर बहुत शानदार है. तापसी मैम आप सुपर हैं. थप्पड़ ब्लास्ट करने वाला है.

Advertisement

Thappad Trailer: एक थप्पड़ से टूटा रिश्ता, आत्मसम्मान की कहानी है तापसी की फिल्म

दूसरे यूजर ने लिखा- तापसी आप ब्रिलियंट हो. हर बार आप हमें सरप्राइज करती हो. मुल्क और पिंक जैसी फिल्मों के बाद थप्पड़ शानदार है. हार्ड हिटिंग, पावरफुल, सुपर जैसे कमेंट ट्रेलर को मिल रहे हैं.

क्या है फिल्म की कहानी?

ट्रेलर की शुरुआत में तापसी पन्नू और पावेल गुलाटी की हैप्पी मैरिड लाइफ दिखाई गई है. अच्छी चल रही जिंदगी में रुकावट तब पैदा होती है जब एक पार्टी के दौरान किसी बात पर नाराज पावेल सबके सामने तापसी को थप्पड़ मार देते हैं.

कपिल शर्मा शो में माहौल होगा झक्कास, जब एंट्री मारेंगे अनिल कपूर

तापसी ये थप्पड़ बर्दाश्त नहीं कर पाती. उन्हें बुरा लगता है और तलाक लेने की बात कहती हैं. यहीं से तापसी की जिंदगी में स्ट्रगल शुरू हो जाता है. सभी लोग उन्हें यही समझाने में लग जाते हैं कि ये बस एक थप्पड़ ही तो है. यहां तक कि उनकी वकील भी ये ही स्टेटमेंट पास करती हैं. लेकिन सबकी बातों को अनसुना कर तापसी अपने आत्म सम्मान को अहमियत देती हैं और इसके ख‍िलाफ खड़ी होती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement