Advertisement

तापसी पन्नू बोलीं- बदला में मेरे सीन ज्यादा फिर भी फिल्म अमिताभ बच्चन की बताई गई

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन की फिल्म बदला को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.

बदला का पोस्टर बदला का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन की फिल्म बदला को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म को क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा था. अब फिल्म को लेकर एक्ट्रेस तापसी पन्नू का कहना है अमिताभ बच्चन को उनसे ज्यादा क्रेडिट मिला.

तापसी को नहीं मिला फिल्म बदला के लिए क्रेडिट?

पिंकविला की खबर के मुताबिक, तापसी ने नेहा धूपिया के चैट शो में कहा- 'यहां तक कि जब मैंने बदला जैसी फिल्म की, उसमें अमिताभ बच्चन से ज्यादा दिन काम किया. उनसे ज्यादा सीन किए. वो फिल्म के हीरो थे और मैं उनकी दुश्मन के रूप में थीं. फिल्म में उनसे ज्यादा मेरी भूमिका थी. लेकिन, जब फिल्म रिलीज हुई तो कहा गया कि यह अमिताभ बच्चन की फिल्म है.'

Advertisement

आगे तापसी ने कहा- हां, मैं जब आवाज उठाती हूं और कहती हूं कि मैंने बराबर या ज्यादा काम किया तब लोगों को पता चलता है. और वो लोग तब मेरा नाम लेना शुरू करते हैं. ये पुरुष प्रधान इंडस्ट्री है और उन्हें ये महसूस नहीं होता कि मैंने वास्तव में ज्यादा काम किया है. इसे अमिताभ बच्चन की फिल्म बताया गया और उन्हें ही क्रेडिट दिया गया. 

क्या हैं एक्टर्स के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स?

बता दें कि फिल्म इसी साल 8 मार्च को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अमृता सिंह और मानव कौल भी अहम रोल में थे. फिल्म को काफी पसंद किया गया था. अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो तापसी अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ में नजर आएंगी. वहीं अमिताभ फिल्म चेहरे और गुलाबो सिताबो में दिखेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement