Advertisement

चोट के निशान, पैर में प्लास्टर, तापसी पन्नू की तस्वीर देख सब हुए हैरान

तापसी ने फिल्म गेम ओवर के सेट्स से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें आप उनके हाथ में काफी चोट लगे हुए देख सकते हैं. इसके साथ ही उनके दोनों पैरों में प्लास्टर भी चढ़ा हुआ है.

तापसी पन्नू तापसी पन्नू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

बॉलीवुड में आजकल नई जनरेशन के एक्टर्स का समय चल रहा है. एक्टर्स जैसे विक्की कौशल, राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना जहां अपने टैलेंट का लोहा मनवा रहे हैं वहीं एक्ट्रेस जैसे भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू भी पीछे नहीं हैं. तापसी पन्नू बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक हैं और उन्होंने अपने अलग-अलग प्रोजेक्ट्स से अपने हुनर का बढ़िया प्रदर्शन किया है.

Advertisement

इस साल अमिताभ बच्चन के साथ हिट फिल्म बदला के बाद अब तापसी अपनी एक और फिल्म के रिलीज़ होने की तैयारी कर रही हैं. तापसी ने तमिल-तेलुगु फिल्म गेम ओवर में काम किया है, जिसमें वे एक वीडियो गेम प्रोग्रामर का किरदार निभा रही हैं. उनके किरदार का नाम स्वप्ना है, जिसके घर में कुछ लोग घुस आते हैं और फिर वो चोट लगने के कारण व्हीलचेयर पर आ जाती है.

तापसी ने फिल्म गेम ओवर के सेट्स से अभी तक कई वीडियो और फोटोज शेयर किये हैं, जिससे फैंस को उनके इस सफर के बारे में अपडेट्स मिलती रहती है. अब तापसी ने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें आप उनके हाथ में काफी चोट लगे हुए देख सकते हैं. इसके साथ ही उनके दोनों पैरों में प्लास्टर भी चढ़ा हुआ है. इस तस्वीर के कैप्शन में तापसी ने लिखा, 'हां हां, बर्फ से ढके पहाड़ पर शिफॉन साड़ी पहनकर 25 दिनों तक काम करना बहुत मुश्किल होता... इसलिए मैंने ये चुना.'

Advertisement

तापसी की इस तस्वीर को देखकर एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने कमेंट कर पूछा कि आखिर उन्हें ये क्या हो गया. साथ ही एवलिन ने उन्हें जल्द ठीक हो जाने की दुआ भी दी. एवलिन के अलावा एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने भी तापसी का हाल पूछा. तापसी की ये तस्वीर फिल्म के लिए प्रोस्थेटिक और मेकअप है या फिर उन्हें सही में चोट लगी है ये बात उन्होंने साफ नहीं की है.

बता दें कि तापसी ने कुछ समय पहले ही बताया था कि फिल्म गेम ओवर के लिए उन्होंने 25 दिन व्हीलचेयर पर बिताए हैं. डायरेक्टर आश्विन सरवनन की बनाई ये फिल्म 14 जून को रिलीज़ होगी. ये फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement