Advertisement

तापसी को ट्रोलर ने कहा- तुम सबसे बदसूरत एक्ट्रेस, मिला ये जवाब

तापसी ने ट्रोल किए जाने पर हल्के-फुल्के अंदाज में ट्रोलर्स को द‍िया जवाब.

तापसी पन्नू तापसी पन्नू
पुनीत उपाध्याय
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

तापसी पन्नू  को बॉलीवुड में एक के बाद एक फिल्में मिल रही हैं. पिंक के बाद उन पर निर्देशकों का भरोसा बढ़ा है. साथ ही उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ी है.  मगर दूसरे स्टार्स की तरह इन्हें भी ट्रोल का शिकार होना पड़ा. इस पर तापसी ने बाकियों की तरह चुप्पी नहीं साधी, न ही गुस्सा निकाला. तापसी ने ट्रोल किए जाने पर हल्के-फुल्के अंदाज में ट्रोलर्स के सामने अपनी बात रखी.

Advertisement

सूरमा में हॉकी प्लेयर बनी हैं तापसी पन्नू, ऐसे की थी तैयारी

एक शख्स से तापसी के बारे में लिखा- तापसी पन्नू बॉलीवुड में सबसे खराब दिखने वाली महिला हैं. उम्मीद करता हूं कि मुझे इन्हें  दोबारा नहीं देखना पड़ेगा. 2-3 फिल्में और इसके बाद इनका करियर खत्म हो जाएगा. तापसी ने इस पर जवाब देते हुए कहा- लेकिन 3 तो मैंने कर ही लीं. मुल्क, मनमर्जियां और बदला. साथ ही ये कहते हुए भी मुझे खेद हो रहा है कि मैं इसके अलावा दो फिल्में पहले से ही साइन कर चुकी हूं. थोड़ा तो और झेलना पड़ेगा.

तापसी की इस बात पर जवाब देते हुए एक शख्स ने लिखा- अरे क्या बात कर रही हैं आप. इसमें झेलना कैसा. मैं तो आपकी मूवी ही नहीं देखता, तो पता ही नहीं चलता कि कब आई और गई. इस पर तापसी ने फिर से जवाब देते हुए कहा- मतलब मनोरंजन तो मैं आप तक पहुंचा ही रही हूं. मतलब अभिनेत्री का काम तो हो गया. कृपया अपना टेस्ट बेहतर कीजिए तो फिल्में भी देख पाएंगे. जय श्री राम.

Advertisement

फिल्मों की बात करें तो तापसी मुल्क और मनमर्जियां में काम करती नजर आएंगी. मुल्क में वो वकील का रोल प्ले करेंगी. फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है. इसके अलावा फिल्म मनमर्जियां की बात करें तो इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिषेक बच्चन होंगे. मनमर्जियां का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement