Advertisement

बिग बॉस 14 में जाएंगी तारक मेहता की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता? बताया क्या है सच

कई दिनों से तारक मेहता की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के बिग बॉस 14 में जाने की खबरें आ रही हैं. अब आखिरकार मुनमुन ने इन सभी खबरों को गलत बताया है. जानें मुनमुन दत्ता ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा.

मुनमुन दत्ता मुनमुन दत्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 14 का कुछ ही महीनों में आगाज होने वाला है. कई सेलेब्स के नामों पर चर्चा चल रही है. कईयों को अप्रोच भी किया गया है. कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट जानने के लिए अभी लोगों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.

क्या बिग बॉस 14 में जाएंगी मुनमुन दत्ता?

कई दिनों से तारक मेहता की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के बिग बॉस 14 में जाने की खबरें आ रही हैं. अब आखिरकार मुनमुन ने इन सभी खबरों को गलत बताया है. मुनमुन ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट लिखकर बताया कि उनके बिग बॉस 14 में जाने की खबरें गलत हैं. मुनमुन ने लिखा- हैलौ, मेरे बिग बॉस के अगले सीजन में जाने की खबरें गलत हैं. मुझे ये शो देखना पसंद है, लेकिन नहीं मैं बिग बॉस हाउस के अंदर नहीं जा रही. फेक पेजों पर यकीन ना करें. थैंक्यू.

Advertisement

डेली शोप के बाद खतरनाक स्टंट करेंगी निया शर्मा, कब शुरू होगा KKK: मेड इन इंडिया?

मुनमुन दत्ता टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता का रोल निभाती हैं. इस शो ने मुनमुन दत्ता को घर-घर में पॉपुलर बनाया. बिग बॉस को देखना वे बेहद एंजॉय करती हैं. वे शो को करीब से फॉलो भी करती हैं. हर साल जब भी बिग बॉस ऑनएयर होता है मुनमुन दत्ता अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करती नजर आती हैं. घर में हो रही एक्टिविटीज पर मुनमुन दत्ता रिएक्ट भी करती हैं.

बिहार पुलिस दर्ज करेगी सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह का बयान

बात करें बिग बॉस 14 की तो, इस साल शो में अलग फॉर्मेट देखने को मिलेगा. शो की थीम और टैगलाइन लॉकडाउन पर बेस्ड हो सकती है. बिग बॉस की टैगलाइन- बिग बॉस 14 होगा रॉकिंग भी हो सकती है. शो कबसे टेलीकास्ट होगा इस पर अभी सस्पेंस है. इस साल घर के अंदर जाने वाले सभी कंटेस्टेंट्स का कोरोना टेस्ट होगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement