Advertisement

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बड़ा ट्विस्ट, शो में एंट्री करेंगी दयाबेन की मां!

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की वापसी के इंतजार में बैठे फैंस को शो में नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा. रिपोर्ट्स हैं कि दयाबेन तो नहीं लेकिन उनकी मां की शो में एंट्री हो सकती है.

दिशा वकानी दिशा वकानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की वापसी के इंतजार में बैठे फैंस को शो में नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा. रिपोर्ट्स हैं कि दयाबेन तो नहीं लेकिन उनकी मां की शो में एंट्री हो सकती है. बता दें, दयाबेन (दिशा वकानी) सितंबर 2017 से शो में नहीं दिखी हैं.

कैसे लाया जाएगा दयाबेन की मां का ट्रैक?

अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जेठालाल के पिता चंपक लाल लंबे समय से मिसिंग हैं. पिता की तलाश करते करते जेठालाल थक गए हैं. वे बेबस महसूस कर रहे हैं. चंपक लाल के पास उनका चश्मा भी नहीं है, इसलिए जेठालाल ज्यादा चिंतित हैं. वहीं बिना चश्मे के चंपक लाल को दिखना बंद हो गया है. वो जब भी मदद मांगते हैं मुसीबत में फंस जाते हैं.

Advertisement

इस बीच चंपक लाल को एक शख्स मदद करता है, वो गोकुलधाम सोसायटी का पता जानता है. लेकिन उस शख्स को कम सुनाई देता है. वो गलती है चंपक लाल को ठाणे के गोकुलधाम सोसायटी के लिए बस में बैठा देता है.

इस बीच जेठालाल और सोसायटी के दूरे लोग चंपक लाल की मिसिंग रिपोर्ट लिखवाने के लिए पुलिस थाने जाते हैं. इस दौरान जेठालाल अपनी सास को फोन करते हैं और पिता को ढूंढने के मामले में सलाह मशवरा मांगते हैं. दयाबेन की मां अपने दामाद जेठालाल की मदद करती हैं. अब देखना ये होगा कि मेकर्स दयाबेन की मां का चेहरा दिखाते हैं या हर बार की तरह बैकग्राउंड में उनकी आवाज भर सुनने को मिलती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement