
तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी के सबसे लम्बे चलने वाले शोज में से एक है. इस शो में ज्यादातर सोसाइटी की दिक्कतों को कॉमेडी के साथ दिखाया जाता है. नैतिकता से लेकर दूसरों के लिए लड़ने और संस्कार तक इस शो में आपको सबकुछ देखने और सीखने को मिलेगा. हम सभी ने सालों से गोकुलधाम सोसाइटी के लोगों को मिल-जुलकर साथ रहते देखा है.
लेकिन ऐसा सिर्फ सीरियल के अंदर ही नहीं है बल्कि इस शो में काम करने वाले एक्टर्स भी मिल-जुलकर रहते हैं. हाल ही में एक्टर मंदार चांदवडकर उर्फ भीड़े ने शो के डायरेक्टर मालव राजड़ा संग मिलकर शो के सेट्स पर सभी के लिए मसाला खिचड़ी बनाई. इससे जुड़ी फोटोज भी मंदार ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
फोटो शेयर करते हुए मंदार चांदवडकर ने लिखा, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट्स पर हमने मसाला खिचड़ी बनाई.'
बता दें कि सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा गोकुलधाम सोसाइटी और उसमें रहने वाले लोगों के जीवन के बारे में है. शो के किरदार भीड़े के साथ-साथ जेठालाल, दयाबेन, बबिता जी, बाबूजी और टप्पू जनता के बीच बेहद फेमस हैं.