Advertisement

तारक मेहता... के भीड़े ने डायरेक्टर संग मिलकर बनाई खिचड़ी, शेयर किए Photos

एक्टर मंदार चांदवडकर उर्फ भीड़े ने शो के डायरेक्टर मालव राजड़ा संग मिलकर शो के सेट्स पर सभी के लिए मसाला खिचड़ी बनाई. इससे जुड़ी फोटोज भी मंदार ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

मंदार चांदवडकर उर्फ भीड़े मंदार चांदवडकर उर्फ भीड़े
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी के सबसे लम्बे चलने वाले शोज में से एक है. इस शो में ज्यादातर सोसाइटी की दिक्कतों को कॉमेडी के साथ दिखाया जाता है. नैतिकता से लेकर दूसरों के लिए लड़ने और संस्कार तक इस शो में आपको सबकुछ देखने और सीखने को मिलेगा. हम सभी ने सालों से गोकुलधाम सोसाइटी के लोगों को मिल-जुलकर साथ रहते देखा है.

Advertisement

लेकिन ऐसा सिर्फ सीरियल के अंदर ही नहीं है बल्कि इस शो में काम करने वाले एक्टर्स भी मिल-जुलकर रहते हैं. हाल ही में एक्टर मंदार चांदवडकर उर्फ भीड़े ने शो के डायरेक्टर मालव राजड़ा संग मिलकर शो के सेट्स पर सभी के लिए मसाला खिचड़ी बनाई. इससे जुड़ी फोटोज भी मंदार ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

फोटो शेयर करते हुए मंदार चांदवडकर ने लिखा, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट्स पर हमने मसाला खिचड़ी बनाई.'

बता दें कि सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा गोकुलधाम सोसाइटी और उसमें रहने वाले लोगों के जीवन के बारे में है. शो के किरदार भीड़े के साथ-साथ जेठालाल, दयाबेन, बबिता जी, बाबूजी और टप्पू जनता के बीच बेहद फेमस हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement