Advertisement

TMKOC: बबीता को इंप्रेस करने के चक्कर में बुरे फंसे जेठालाल, किया ये खतरनाक काम

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की कास्ट सिंगापुर में खूब मस्ती कर रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में जेठालाल बबीता को इंप्रेस करने के लिए अपने कंधे पर अजगर उठा लेते हैं.

मुनमुन दत्ता और दिलीप जोशी मुनमुन दत्ता और दिलीप जोशी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

सब टीवी के शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की कास्ट इन दिनों सिंगापुर में शूटिंग कर रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में सिंगापुर का ट्रैक दिखाया जाएगा. सिंगापुर में पूरी टीम खूब मस्ती कर रही है. उनकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. सीरियल में जेठालाल (दिलीप जोशी) कभी भी बबीता (मुनमुन दत्ता) को इंप्रेस करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. वो हमेशा नई ट्रिक्स अपनाते हैं. सिंगापुर में भी उन्होंने बबीता पर अपना प्रभाव डालने के लिए अजगर को अपने कंधे पर उठा लिया.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग एपिसोड में गोकुलधाम सोसाइटी सिंगापुर ट्रिप के लिए रवाना होंगे. लेकिन बबीता के पति अय्यर उनके साथ नहीं जा पाएंगे और इससे जेठालाल बेहद खुश होंगे. बबीता को इंप्रेस करने के लिए जेठालाल कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. सिंगापुर में जेठालाल बबीता के सामने शेखी बघारते हुए कहते हैं- मुझे सांपों से डर नहीं लगता है. जब मैं बच्चा था तो सांपों को छूता था. यहां तक कि उनके साथ खेलता था.

बस फिर क्या गोकुलधाम के सभी लोग जेठालाल के इस दावे में कितनी सच्चाई है ये जानने के लिए चिड़ियाघर जाते हैं. यहां सभी जेठालाल को सांप को अपने कंधे पर लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. इसके बाद जेठालाल के पास कोई विकल्प नहीं बचता है. जेठालाल, बबीता के सामने खुद को हारने नहीं दे सकते इसलिए वो चैलेंज ले लेते हैं और अजगर को अपने कंधे पर उठा लेते हैं.  

Advertisement

शो में इन दिनों चल रहे प्लॉट में दिखाया जा रहा है कि पोपटलाल को शादी के लिए कोई लड़की ना मिलने से वो बेहद दुखी हैं. किसी से बात नहीं कर रहे हैं. यहां तक की वो टपु सेना और चपंक चाचा की बात भी नहीं मानते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले एपिसोड में शो में कितने ट्विस्ट आते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement