Advertisement

तारक मेहता में अय्यर का रोल करना चाहते हैं भिड़े, क्या 'बबीता जी' हैं वजह?

मंदार ने कहा- अय्यर का कैरेक्टर बहुत ही अलग है. इसके कई सारे शेड्स हैं. जेठालाल के साथ जो उसकी प्यार और तकरार होती है, भिड़े से जो झगड़ा होता है वो काफी डिफरेंट होता है. इन सबको देखते हुए मुझे अगर मौका मिलता है तो मैं जरूर इस रोल को प्ले करना चाहूंगा.

आत्माराम भिड़े आत्माराम भिड़े
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने लॉकडाउन के बाद टीवी की दुनिया में शानदार वापसी की है. शो टीआरपी चार्ट में लगातार ऊपर बना हुआ है और शो के कैरेक्टर भी छाए हुए हैं. शो में आत्माराम भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवाडकर का कहना है कि अगर शो में कोई दूसरा किरदार निभाना हुआ तो वो अय्यर का रोल जरूर करना चाहेंगे.

Advertisement

एक इंटरव्यू में भिड़े यानी मंदार ने कहा- वह हमेशा से अय्यर के कैरेक्टर के बारे में सोचते हैं, हालांकि इसका कारण बबिता जी (हंसते हुए) नहीं हैं. मैं जानता हूं कि कई लोग इसी तरह से सोचेंगे. पर मैं नई भाषा सीखने के प्रति लगाव रखता हूं और अगर वो रोल मुझे मिलता है तो मैं उसे जरूर करना चाहूंगा. मैं जब दुबई में था तो मैंने थोड़ी बहुत मलयालम सीखी थी. यदि मुझे मौका मिलता है तो मैं तमिल भाषा सीखूंगा और मिस्टर अय्यर वाला रोल प्ले करना चाहूंगा.

प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद काम पर लौटीं करीना कपूर, चेहरे पर नजर आईं चमक

सुशांत केस में CBI की चुप्पी, दर्ज किए कई लोगों के बयान, नहीं किया नाम का खुलासा

डिफरेंट है मिस्टर अय्यर का कैरेक्टर

मंदार ने कहा- अय्यर का कैरेक्टर बहुत ही अलग है. इसके कई सारे शेड्स हैं. जेठालाल के साथ जो उसकी प्यार और तकरार होती है, भिड़े से जो झगड़ा होता है वो काफी डिफरेंट होता है. इन सबको देखते हुए मुझे अगर मौका मिलता है तो मैं जरूर इस रोल को प्ले करना चाहूंगा.

Advertisement

टीवी की दुनिया में तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 12 साल हो गए हैं. हाल में ही शो ने अपनी 12वीं सालगिरह भी मनाई. लॉकडाउन के बाद शो की शूटिंग चालू हो गई है, 22 जुलाई से नए एपिसोड्स आने लगे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement