Advertisement

तारक मेहता... में जल्द नजर आएंगे नट्टू काका, एज लिमिट के कारण शूटिंग पर लगी थी रोक

पिछले महीने इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) ने राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें एज लिमिट नियम को खत्म करने की अपील की गई थी.

नट्टू काका-जेठालाल (Credit: Neela Tele Films) नट्टू काका-जेठालाल (Credit: Neela Tele Films)
साधना कुमार
  • मुंबई,
  • 08 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

शुक्रवार के दिन बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा कोविड 19 के चलते 65 साल से ऊपर के कलाकरों और क्रू मेंबर्स पर शूट करने के प्रतिबन्ध लगाने के निर्देशों को खारिज कर दिया. ये खबर सुनकर सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम नायक को बेहद खुशी हुई.

आज तक के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, "ये खबर सुनकर बहुत खुशी हुई, एक नया जन्म मिला. भगवान की दया से अब आप लोग नट्टू काका को दोबारा शो पर देख पाएंगे. अब हो सकता है हमको भी ऑफिस से बुलावा आएगा. उसी हिसाब से अब एपिसोड्स लिखे जाएंगे और 10-15 दिन या एक महीने में जो भी बुलाए जाएंगे."

Advertisement

12 साल से तारक मेहता का हैं हिस्सा

सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के साथ जुड़े हुए घनश्याम नायक को 12 साल हो गए हैं. जब कोविड 19 के चलते महाराष्ट्र सरकार ने 65 साल के ऊपर के कलाकारों के शूटि‍ंग करने पर प्रतिबन्ध लगाया था तो घनश्याम नायक बेहद दुखी हुए थे, क्योंकि उनके लिए एक्टिंग ही उनका जीवन है. उन्हें अभी तक पैसों की कोई कमी नहीं हुई. उन्होंने कहा, "अभी तक मैंने जो तारक मेहता में पिछले 12 साल से काम किया है उसका पैसा हमारे अकाउंट में जमा होता जाता है. अब आगे अगर नहीं बुलाया जाता है तो अपनी एफडी तोड़नी पड़ेगी. जो जमा है पैसे उसी से गुजारा करेंगे.

अंतिम क्षण तक काम करना चाहते हैं घनश्याम नायक

घनश्याम ने आगे कहा- 'बाकी बेटे के आगे कभी हाथ नहीं फैलाया है. अगर काम नहीं शुरू हुआ तो बोलना पड़ेगा उसको कि अब मेरी जिम्मेदारी तेरी. भगवान की दया से मेरा बेटा बहुत अच्छा है, फैमिली भी अच्छी है. लेकिन सच तो ये है कि एक आर्टिस्ट अपनी जिन्दगी के एंड तक काम करना चाहता है. मैं तो चाहता हूं क‍ि मेरा अंतिम क्षण भी मेकअप के साथ ही छूटे. अब भगवान मेरी ये इच्छा पूरी करेगा या नहीं क्या पता.?"

Advertisement

साथ ही उन्होंने ये भी कहा, "हमारे जो प्रोड्यूसर हैं वो सबसे अच्छे हैं. असित मोदी आधी रात को भी हमारी मदद करने के लिए तैयार रहते हैं. हमेशा उसने मुझसे पूछा क‍ि अगर कोई तकलीफ है तो बताना. अब इससे अच्छा प्रोड्यूसर कहां मिलेगा. मुझे मिल गया मैं बहुत खुशनसीब हूं. वो बहुत धार्मिक है और दयालु है. वो कभी भी अपने आर्टिस्ट की बुरी हालत नहीं देख पाएगा. लेकिन मैं प्रार्थना करता हूं क‍ि ऐसा दिन ना आए कि मुझे कहना पड़े असित भाई मुझे पैसे चाहिए क्योंकि मेरा बेटा है वो चलाएगा मेरा खर्चा. आगे भगवान की मर्जी है"

क्या लॉकडाउन खुलने पर थिएटर्स का रुख करेंगे दर्शक? जानिए क्या कहता है सर्वे

फिलहाल तो इस पूरे लॉकडाउन में घनश्याम ने अपना समय अपने पोता-पोती के साथ हंसते खेलते गुजारा है. इस बारे में उन्होंने कहा, "अभी तो घर में बैठे हैं, भगवान की माला जपते हैं. सेहत भी अच्छी है, टीवी देखते हैं, पुरानी फिल्में देखते हैं और पोता-पोती के साथ खेलते हैं. उम्मीद करता हूं क‍ि अच्छे दिन जल्दी आएं और सबको फिर से नट्टू काका दिखें. सच कहूं तो कभी-कभी सेट की और सबकी बहुत याद आती है, रोना भी आ जाता है. 68 साल हो गए मुझे एक्टिंग करते हुए, कई फिल्में और कई सीरियल किए, लेकिन तारक मेहता ने मेरी जो लाज रखी है, मुझे नई जिन्दगी दी है उसके लिए मैं बहुत शुक्रगुजार हूं. आधी रात को भी मुझे बुलाएंगे तो मैं जाऊंगा.

Advertisement

इस इंड‍ियन ऐड में पिया बाजपेयी के साथ नजर आ चुके हैं मनी हाईस्ट के रियो

बता दें कि पिछले महीने इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) ने राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसमें एज लिमिट नियम को खत्म करने की अपील की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement