Advertisement

46 की उम्र में सिंगल हैं तब्बू, कहा- कोई पछतावा नहीं

एक्ट्रेस तब्बू 46 साल की हो गई हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है. हालांकि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी पछतावा नहीं है.

तब्बू तब्बू
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

एक्ट्रेस तब्बू 46 साल की हो गई हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है. हालांकि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी पछतावा नहीं है. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने सिंगल स्टेट्स और फिल्मों के बारे में बात की.

जागरण फिल्म फेस्टिवल के ओपनिंग दिन मयंक शेखर से बात करते हुए तब्बू ने कहा- 'मुझे हर पल लगता है कि सिंगल होना सही है क्योंकि मैंने कभी शादीशुदा जिंदगी देखी नहीं. मैं कैसे कह सकती हूं कि कौन सी जिंदगी बेहतर होती है. जब मुझे अनुभव होगा तभी मैं इस पर कमेंट कर सकती हूं. मैंने कभी शादी नहीं की इसलिए मुझे नहीं पता कि यह कितना अच्छा है या बुरा.'

Advertisement

सलमान की 'भारत' में तब्बू को मिला रोल, पांचवीं बार दिखेंगे साथ

तब्बू ने आगे कहा कि मुझे अभी तक सिंगल होने का पछतावा नहीं है. वहां मौजूद ऑडियंस ने उनसे पूछा कि क्या वो कभी शादी करेंगी? इस पर उन्होंने कहा- इन सवालों का मेरे पास जवाब नहीं है...यही समस्या है.

25 साल बाद तब्बू ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अजय देवगन की वजह से हूं सिंगल

फिल्म 'चीनी कम' में वो 34 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनी थीं, जिसे 64 साल के शेफ से प्यार हो जाता है. इस बारे में तब्बू ने कहा- 'फिल्म में तब्बू ने लगभग तब्बू का ही किरदार निभाया है. हालांकि वैसा मेरे साथ असल जिंदगी में नहीं हुआ है.'

'मैं उस किरदार को अच्छे से समझती हूं इसलिए मैं उस रोल को कर पाई थी. आपको उस शख्स (अमिताभ बच्चन) को भी क्रेडिट देना होगा, जिसके साथ मैंने रोमांस किया था.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement