Advertisement

ताहिरा ने बताया- कैसा था वो वक्त जब आयुष्मान को मिली पहली फिल्म

आयुष्मान खुराना ने जब बॉलीवुड में एंट्री की तो वह उस वक्त शादीशुदा थे. साल 2012 में उन्होंने फिल्म विकी डोनर से करियर की शुरुआत की लेकिन वह ऐसा दौर था जब आयुष्मान की पत्नी को बुरे वक्त का सामना करना पड़ा था.

ताहिरा कश्यप और आयुष्मान खुराना ताहिरा कश्यप और आयुष्मान खुराना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

आयुष्मान खुराना ने जब बॉलीवुड में एंट्री की तो वह उस वक्त शादीशुदा थे. साल 2012 में उन्होंने फिल्म विकी डोनर से करियर की शुरुआत की लेकिन वह ऐसा दौर था जब आयुष्मान की पत्नी को बुरे वक्त का सामना करना पड़ा था. आयुष्मान और उनकी पत्नी ताहिरा ने मिलकर इस बदलते वक्त का सामना किया. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ताहिरा ने इस बारे में विस्तार से बात की.

Advertisement

उन्होंने बताया, "यह बहुत पागलपन भरा वक्त था. एक असुरक्षित प्रेग्नेंट महिला और तब उसे विकी डोनर मिल गई. यह हम दोनों के लिए बुरा वक्त था. मुझे लगता है कि हम दोनों ही बहुत अपरिपक्व थे. वह इतना भी मैच्योर नहीं था कि मेरा हाथ पकड़ कर ये कह सके कि सब ठीक है, खास तौर से तब जब मैं प्रेग्नेंट थी और अपने हॉर्मोन्स के चलते पागल हुई जा रही थी."

ताहिरा ने कहा, "मुझमें भी इतनी परिपक्वता नहीं थी कि माहौल को आराम से संभाल सकूं और सोच सकूं कि ये वक्त गुजर जाएगा." ताहिरा ने बताया कि उनके भीतर मैच्योरिटी नहीं थी और वे हालात को संभाल नहीं पा रहे थे. ताहिरा ने कहा कि हालांकि हम भटके हुए थे लेकिन हमारे पास एक एडवांटेज था कि हम एक दूसरे को 10 साल से जानते थे.

Advertisement

ताहिरा ने बताया कि वे जानते थे कि वे बुरे लोग नहीं हैं, बस वक्त बुरा है. यह एक ऐसी चीज थी जिसके चलते उस बुरे दौर में भी दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामे रखा और धीरे-धीरे वो वक्त गुजर गया. वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान की फिल्म अंधाधुन और बधाई हो बॉक्सऑफिस पर अच्छा बिजनेस करने में कामयाब रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement