Advertisement

कैंसर सर्वाइवर्स डे पर ताहिरा की कविता, कई निशान गहरे हैं

ताहिरा कश्यप उन लोगों में शुमार हैं जिन्होंने कभी भी अपने कैंसर को खुद पर हावी नहीं होने दिया. दिक्क्तों को सामना उन्होंने भी किया, दर्द उन्हें भी हुआ, लेकिन उनकी पॉजिटिव सोच ने उन्हें कभी निराश नहीं होने दिया. उसी जिंदादिली सोच की वजह से ताहिरा ने वो जंग जीती भी और दूसरों के लिए एक प्रेरणा भी बनी.

ताहिरा कश्यप और आयुष्मान खुराना ताहिरा कश्यप और आयुष्मान खुराना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

कैंसर से जंग जीतना अपने आप में एक बड़ी चुनौती होता है. अगर सही हो भी जाएं तो जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाती है. इसलिए हर साल जून के पहले रविवार को नेशनल कैंसर सर्वाइवर्स डे के तौर पर मनाया जाता है. अब कैंसर से बॉलीवुड में भी कई कलाकारों ने जंग जीती भी है और दूसरों को प्रोत्साहित भी किया है. ऐसी ही एक शख्स हैं ताहिरा कश्यप जिन्होंने ब्रेस्ट कैंसर को हराया है.

Advertisement

ताहिरा कश्यप की कैंसर पर मोटिवेशनल पोस्ट

ताहिरा कश्यप उन लोगों में शुमार हैं जिन्होंने कभी भी अपने कैंसर को खुद पर हावी नहीं होने दिया. दिक्क्तों को सामना उन्होंने भी किया, दर्द उन्हें भी हुआ, लेकिन उनकी पॉजिटिव सोच ने उन्हें कभी निराश नहीं होने दिया. उसी जिंदादिली सोच की वजह से ताहिरा ने वो जंग जीती भी और दूसरों के लिए एक प्रेरणा भी बनी. अब नेशनल कैंसर सर्वाइवर्स डे के मौके पर ताहिरा कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. फोटो में ताहिरा अपने ब्रेस्ट कैंसर का वो निशान दिखा रही हैं जो सर्जरी के चलते बना है. अब उस पॉवरफुल फोटो को ताहिरा के कैप्शन से और ज्यादा बल मिला है. ताहिरा ने एक खूबसूरत कविता के जरिए हर कैंसर पीड़ित के दर्द को बयां भी किया है और दूसरों को हिम्मत रखने की सलाह भी दी है.

Advertisement
ताहिरा ने कविता के जरिए हर शख्स को मोटिवेट किया है जिसने या तो कैंसर से जंग जीती है या फिर जो इस समय इस संकट से जूझ रहा है. ताहिरा कश्यप की ये पोस्ट इस समय वायरल हो रही है. बॉलीवुड सेलेब्स भी ताहिरा की इस खूबसूरत कविता पर खुद को रिएक्ट करने से नहीं रोक पा रहे हैं. हुमा कुरैशी से लेकर समीरा रेडी तक, हर किसी ने ताहिरा की तारीफ की है.

अनुराग के करीबी दोस्त नटराजन सुब्रह्मण्यम ने उन्हे बताया बेवकूफ, डायरेक्टर ने किया ऐसे रिएक्ट

सरदार उधम सिंह को लेकर सामने आई बड़ी खबर, विक्की कौशल ने किया ऐलान

वैसे इस लॉकडाउन के बीच ताहिरा कश्यप अपने पति आयुष्मान खुराना संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. उन्होंने कई मौकों पर सोशल मीडिया पर आयुष्मान संग क्यूट वीडियोज और फोटो शेयर की हैं. आयुष्मान भी अपनी कविताओं के टैलेंट के जरिए सभी को इंप्रेस करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement